ETV Bharat / bharat

प.बंगाल पुलिस को इस्तीफा देकर सब्जी बेचनी चाहिए : घोष

मेदिनीपुर से सांसद घोष ने कहा कि पुलिसकर्मियों को तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने की बजाय इस्तीफा देकर सब्जी बेचना चाहिए और निष्ठापूर्वक जीवन यापन करना चाहिए.

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:08 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने विपक्षी दलों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के लिए शनिवार को राज्य पुलिस की आलोचना की और कहा कि इससे तो अच्छा है कि पुलिस अधिकारी अपने पदों से इस्तीफा देकर सब्जी बेचने का काम करें.

पुलिस प्रशासन पर हमला बोलते हुए घोष ने आरोप लगाया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पास हिम्मत नहीं है कि वह राज्य में भ्रष्ट तृणमूल सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकें.

उत्तरी चौबीस परगना जिले के बेलघरिया क्षेत्र में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में घोष ने कहा कि कार्य में दक्ष अधिकारियों को हाशिये पर डाल दिया गया है और नकारा कर्मियों को उच्च पद दिए गए हैं ताकि वे तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर सकें. उनके परिवार वाले भी उन पर हंसते होंगे.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के गिने चुने दिन रह गए हैं.

यह भी पढ़ें - भारत में कोरोना के सर्वाधिक दैनिक केस, लेकिन 'सब चंगा सी': राहुल गांधी

मेदिनीपुर से सांसद घोष ने कहा कि पुलिसकर्मियों को तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने की बजाय इस्तीफा देकर सब्जी बेचना चाहिए और निष्ठापूर्वक जीवन यापन करना चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस ने घोष को जवाब देते हुए कहा कि राज्य की पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम करती है.

पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की तरह नहीं है जहां पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ के नाम पर आतंक मचा रखा है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने विपक्षी दलों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के लिए शनिवार को राज्य पुलिस की आलोचना की और कहा कि इससे तो अच्छा है कि पुलिस अधिकारी अपने पदों से इस्तीफा देकर सब्जी बेचने का काम करें.

पुलिस प्रशासन पर हमला बोलते हुए घोष ने आरोप लगाया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पास हिम्मत नहीं है कि वह राज्य में भ्रष्ट तृणमूल सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकें.

उत्तरी चौबीस परगना जिले के बेलघरिया क्षेत्र में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में घोष ने कहा कि कार्य में दक्ष अधिकारियों को हाशिये पर डाल दिया गया है और नकारा कर्मियों को उच्च पद दिए गए हैं ताकि वे तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर सकें. उनके परिवार वाले भी उन पर हंसते होंगे.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के गिने चुने दिन रह गए हैं.

यह भी पढ़ें - भारत में कोरोना के सर्वाधिक दैनिक केस, लेकिन 'सब चंगा सी': राहुल गांधी

मेदिनीपुर से सांसद घोष ने कहा कि पुलिसकर्मियों को तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने की बजाय इस्तीफा देकर सब्जी बेचना चाहिए और निष्ठापूर्वक जीवन यापन करना चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस ने घोष को जवाब देते हुए कहा कि राज्य की पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम करती है.

पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की तरह नहीं है जहां पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ के नाम पर आतंक मचा रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.