ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : एक्टिव केस की संख्या घटी, 24 घंटे के दौरान 11,264 मरीज स्वस्थ - corona death toll in india

corona death toll in india
भारत में कोविड से मौतें
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:47 AM IST

Updated : May 30, 2020, 9:01 PM IST

21:01 May 30

20:56 May 30

कर्नाटक के बेल्लारी में फंसे 1318 प्रवासी श्रमिक बेल्लारी शहर से श्रमिक ट्रेन के माध्यम से आज पश्चिम बंगाल रवाना हो गए.  

रायचुरु और कोप्पला जिले से बेल्लारी आने वाले कुल 1318 प्रवासी कामगार श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रवाना हुए.  

इंडियन रेड क्रॉस के सदस्यों ने श्रमिक ट्रेन में यात्रा करने वाले प्रवासी कामगारों को मुफ्त में भोजन, पानी और मास्क वितरित किए.

बेल्लारी जिला के अधीक्षक सीके बाबा ने प्रवासी श्रमिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अपने गृह नगर तक सुरक्षित पहुंचें, और जल्द ही बेल्लारी लौटें.

20:52 May 30

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 2940 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65168 तक पहुंच गई है. शनिवार को राज्य में 99 मौतें हुईं.

मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण का दर देश भर के आंकड़ों की तुलना में कम हो रहा है. शनिवार को संक्रमण दर 2.6 प्रतिशत पाया गया, और पिछले 5 दिनों में यहां कोई मौत नहीं हुई है.

कोरोना से जुड़ी एक अन्य घटना में मुंबई स्थित नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी में तैनात एक पुलिसकर्मी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कोरोना जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद पुलिसकर्मी को छुट्टी दे दी गई, लेकिन इसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई.

20:46 May 30

गुजरात सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार शाम को बताया कि राज्य में COVID-19 के 412 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.  

प्रशासन ने कहा कि शनिवार को ही 621 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई.  

जांच के संबंध में सरकार ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 2,05,780 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं.

20:40 May 30

लॉकडाउन के मद्देनजर श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं विशेष रेलगाड़ियों में से दो को आज कर्नाटक के बेलगावी से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना किया गया. इन दोनों में 1300 प्रवासी श्रमिक रवाना हुए.

पहली ट्रेन शनिवार शाम 5 बजे जबकि दूसरी शाम 7 बजे रवाना हुई.

बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद से, बेलगावी जिला प्रशासन ने 4 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य में वापस भेजा है. इनमें से ज्यादातर गुजरात और राजस्थान से संबंधित हैं.

19:09 May 30

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार

तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन आठ सौ से ज्यादा यानी 856 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और छह मरीजों की मौत हुई. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 21,184 पुष्ट मामले सामने आए हैं. इनमें 9,021 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 160 मरीजों की मौत हुई है.

17:57 May 30

उत्तर प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 59%

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या शनिवार को भले ही दो सौ से पार 204 तक पहुंच गई, लेकिन राज्य में अब तक 4,462 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि यूपी में मरीजों के ठीक होने की वर्तमान दर 59 प्रतिशत है.

17:50 May 30

देशभर में 24 घंटे के दौरान 11,264 मरीज स्वस्थ

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में 24 घंटे के भीतर 11,264 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. इसका नतीजा यह हुआ कि मरीजों के ठीक होने क दर 4.51% सुधार के साथ 47.40 फीसदी हो गया है. भारत सरकार ने जानकारी दी है कि इलाजरत मरीजों की संख्या भी 89,987 से घटकर 86,422 हो गई है.

16:03 May 30

बिहार में पाए गए और 150 पॉजिटिव

बिहार में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे के दौरान 150 नए केस आने के साथ ही कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,509 हो गई है. राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है.

16:01 May 30

ओडिशा में पुष्ट मामलों का आंकड़ा पहुंचा 1,819  

ओडिशा में 24 घंटे के अंदर 96 पॉजिटिव केस सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,819 हो गई है. फिलहाल इनमें 833 एक्टिव हैं. अब तक सात मरीजों की मौत हुई है.

16:01 May 30

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 131 नए केस

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 131 नए केस दर्ज किए गए हैं, इनमें बाहर से आए 61 लोगों की जांच रिपोर्ट शामिल है. राज्य सरकार की ताजा बुलेटिन के अनुसार आंध्र में अब कुल 3,461 पॉजिटिव केस हो गए हैं. राज्य में अब तक 60 जानें गई हैं.

15:38 May 30

असम में 1,100 तक पहुंची पुष्ट मामलों की संख्या

असम में संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,100 पहुंच गई है. हालांकि 24 घंटे के दौरान 125 मरीजों को छुट्टी भी दी गई. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को अपराह्न बताया कि राज्य में अब 968 एक्टिव केस हैं. इस दौरान कुल चार मरीजों की मौत हुई है.

15:26 May 30

एअर इंडिया का पायलट संक्रमित, रूस जा रहा विमान बीच रास्ते लौटा

दिल्ली से मॉस्को जा रहे एअर इंडिया के विमान (उड़ान संख्या AI-1945) को बीच रास्ते लौटना पड़ा, जब उसका पायलट कोविड-19 जांच में सकारात्मक पाया गया. लौटने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान के अंदर कीटाणुशोधन प्रक्रिया पूरी की गई.

13:56 May 30

दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक कोरोना संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं. 2020 की क्षमता वाला यह अस्पताल दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे चिकित्सालयों में सबसे बड़ा है.

13:52 May 30

बेंगलुरु शहर का एक पार्षद कोरोना पॉजिटिव

बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व मौजूदा पार्षद इमरान पाशा को कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया है. बेंगलुरु शहर के पडरायनपुरा के पार्षद इमरान ने एक वीडियो जारी कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और यह भी बताया कि वह पिछले चार वर्षों से सांस की तकलीफ से पीड़ित हैं.

13:38 May 30

देश में कोरोना संक्रमण के एक से 250 पुष्ट मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के एक से 250 पुष्ट मामले वाले राज्य.

13:37 May 30

देश में कोरोना संक्रमण के 251 से ज्यादा और 2,750 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के 251 से ज्यादा और 2,750 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

09:59 May 30

देश में कोरोना संक्रमण के 2,750 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के 2,750 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्य.

09:16 May 30

कोरोना लाइव अपडेट

भारत में कोरोना संक्रमितों की जानकारी.
भारत में कोरोना संक्रमितों की जानकारी.

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच जारी चौथे चरण का लॉकडाउन रविवार (31 मई) को खत्म होने जा रहा है. हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. 24 घंटे के अंदर 7,964 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 265 मरीजों की मौत भी हो गई. 

देश में 1.73 लाख से ज्यादा पुष्ट मामले, एक्टिव केस 86 हजार से अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक कुल 1,73,763 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 86,422 है. यानी देश के विभिन्न अस्पतालों में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 82,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार होने के बाद यह बढ़कर 47.40 फीसदी हो गया है, जो शुक्रवार को 42.89 फीसदी था. इसके विपरीत महामारी से देश में हो रहीं मौतों की मौजूदा दर 2.86 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,682 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान रिकॉर्ड 116 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 62,228 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 2,098 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 33,133 एक्टिव केस हैं जबकि 26,997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज किए गए 8,381 मरीज भी शामिल हैं. राज्य में मरीजों का वर्तमान रिकवरी रेट 27.31 फीसदी है.

तमिलनाडु में 20 हजार से ज्यादा संक्रमित
तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बना और दिनभर में 874 केस रिपोर्ट किए गए जबकि नौ मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है और कुल 154 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 11,313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8,779 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 1,106 केस  
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड 1,106 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोंगो की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार 17,386 तक जा पहुंची है. इनमें 7,846 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मृतकों की संख्या 398 हो गई है.

गुजरात में अब तक 980 लोगों की मौत
गुजरात में भी दिनभर में 372 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 20 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 15,934 तक जा पहुंची है जबकि मृतक संख्या 980 हो गई है. राज्य में अभी 6,343 एक्टिव केस हैं जबकि 8,611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राजस्थान में मरीजों के ठीक होने की दर 62.69%
उधर राजस्थान में मरीजों के ठीक होने की दर में अच्छी प्रगति देखने को मिली है, जहां अब तक 62.69 प्रतिशत की दर से 5,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि 298 मए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मामलों की संख्या भी 8,365 तक हो चुकी है और अब तक 184 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब 2,937 एक्टिव केस हैं.

मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,645 हो गई है और अब तक कुल 334 जानें गई हैं. राज्य में 3,042 एक्टिव केस हैं जबकि 53.84 पीसदी की दर से 4,269 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, जहां 114 नए मरीजों के साथ कुल पुष्ट मामले 7,284 सामने आए हैं और 198 मरीजों की अब तक मौत हुई है. राज्य में 2,842 एक्टिव केस हैं और अब तक 4,244 मरीज स्वस्थ हो चुके है. मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 58.26 फीसदी हो गई है.  

पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 300 के पार
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे के अंदर 277 नए केस के साथ कुल सकारात्मक मामले 4,813 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 302 हो गया है. कुल 1775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,736 एक्टिव केस हैं.  

आंध्र प्रदेश (3,436) व बिहार (3,376) में भी तीन हजार से ज्यादा पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 60 मरीजों की मौत हुई है और 2,226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बिहार में 15 जानें गई हैं और 1,211 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

तेलंगाना में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 169 केस
संक्रमण के 1000 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में कर्नाटक (2,781), तेलंगाना (2,425), पंजाब (2,197), जम्मू-कश्मीर (2,164), ओडिशा (1,723), हरियाणा (1,721), केरल (1,150) के साथ असम (1,024) भी शामिल हो गया है. इनमें सबसे ज्यादा 71 मौतें तेलंगाना में हुई हैं, जहां लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 169 पॉजिटिव केस सामने आए. कर्नाटक में 48, पंजाब में 42, जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 19, केरल में आठ, ओडिशा में सात और असम में अब तक चार मौतें हुई हैं.  

एक सौ से ज्यादा और 500 से कम पॉजिटिव केस वाले राज्य - उत्तराखंड (716), झारखंड (511), छत्तीसगढ़ (415), हिमाचल प्रदेश (295), चंडीगढ़ (289) व त्रिपुरा (251) हैं. उत्तराखंड, झारखंड व हिमाचल प्रदेश में अब तक पांच-पांच मौतें हुई हैं. चंडीगढ़ में चार लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पहली मौत हुई जबकि त्रिपुरा में अब तक एक भी मौत नहीं हुई है

21:01 May 30

20:56 May 30

कर्नाटक के बेल्लारी में फंसे 1318 प्रवासी श्रमिक बेल्लारी शहर से श्रमिक ट्रेन के माध्यम से आज पश्चिम बंगाल रवाना हो गए.  

रायचुरु और कोप्पला जिले से बेल्लारी आने वाले कुल 1318 प्रवासी कामगार श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रवाना हुए.  

इंडियन रेड क्रॉस के सदस्यों ने श्रमिक ट्रेन में यात्रा करने वाले प्रवासी कामगारों को मुफ्त में भोजन, पानी और मास्क वितरित किए.

बेल्लारी जिला के अधीक्षक सीके बाबा ने प्रवासी श्रमिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अपने गृह नगर तक सुरक्षित पहुंचें, और जल्द ही बेल्लारी लौटें.

20:52 May 30

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 2940 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65168 तक पहुंच गई है. शनिवार को राज्य में 99 मौतें हुईं.

मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण का दर देश भर के आंकड़ों की तुलना में कम हो रहा है. शनिवार को संक्रमण दर 2.6 प्रतिशत पाया गया, और पिछले 5 दिनों में यहां कोई मौत नहीं हुई है.

कोरोना से जुड़ी एक अन्य घटना में मुंबई स्थित नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी में तैनात एक पुलिसकर्मी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कोरोना जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद पुलिसकर्मी को छुट्टी दे दी गई, लेकिन इसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई.

20:46 May 30

गुजरात सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार शाम को बताया कि राज्य में COVID-19 के 412 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.  

प्रशासन ने कहा कि शनिवार को ही 621 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई.  

जांच के संबंध में सरकार ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 2,05,780 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं.

20:40 May 30

लॉकडाउन के मद्देनजर श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं विशेष रेलगाड़ियों में से दो को आज कर्नाटक के बेलगावी से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना किया गया. इन दोनों में 1300 प्रवासी श्रमिक रवाना हुए.

पहली ट्रेन शनिवार शाम 5 बजे जबकि दूसरी शाम 7 बजे रवाना हुई.

बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद से, बेलगावी जिला प्रशासन ने 4 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य में वापस भेजा है. इनमें से ज्यादातर गुजरात और राजस्थान से संबंधित हैं.

19:09 May 30

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार

तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन आठ सौ से ज्यादा यानी 856 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और छह मरीजों की मौत हुई. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 21,184 पुष्ट मामले सामने आए हैं. इनमें 9,021 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 160 मरीजों की मौत हुई है.

17:57 May 30

उत्तर प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 59%

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या शनिवार को भले ही दो सौ से पार 204 तक पहुंच गई, लेकिन राज्य में अब तक 4,462 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि यूपी में मरीजों के ठीक होने की वर्तमान दर 59 प्रतिशत है.

17:50 May 30

देशभर में 24 घंटे के दौरान 11,264 मरीज स्वस्थ

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में 24 घंटे के भीतर 11,264 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. इसका नतीजा यह हुआ कि मरीजों के ठीक होने क दर 4.51% सुधार के साथ 47.40 फीसदी हो गया है. भारत सरकार ने जानकारी दी है कि इलाजरत मरीजों की संख्या भी 89,987 से घटकर 86,422 हो गई है.

16:03 May 30

बिहार में पाए गए और 150 पॉजिटिव

बिहार में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे के दौरान 150 नए केस आने के साथ ही कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,509 हो गई है. राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है.

16:01 May 30

ओडिशा में पुष्ट मामलों का आंकड़ा पहुंचा 1,819  

ओडिशा में 24 घंटे के अंदर 96 पॉजिटिव केस सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,819 हो गई है. फिलहाल इनमें 833 एक्टिव हैं. अब तक सात मरीजों की मौत हुई है.

16:01 May 30

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 131 नए केस

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 131 नए केस दर्ज किए गए हैं, इनमें बाहर से आए 61 लोगों की जांच रिपोर्ट शामिल है. राज्य सरकार की ताजा बुलेटिन के अनुसार आंध्र में अब कुल 3,461 पॉजिटिव केस हो गए हैं. राज्य में अब तक 60 जानें गई हैं.

15:38 May 30

असम में 1,100 तक पहुंची पुष्ट मामलों की संख्या

असम में संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,100 पहुंच गई है. हालांकि 24 घंटे के दौरान 125 मरीजों को छुट्टी भी दी गई. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को अपराह्न बताया कि राज्य में अब 968 एक्टिव केस हैं. इस दौरान कुल चार मरीजों की मौत हुई है.

15:26 May 30

एअर इंडिया का पायलट संक्रमित, रूस जा रहा विमान बीच रास्ते लौटा

दिल्ली से मॉस्को जा रहे एअर इंडिया के विमान (उड़ान संख्या AI-1945) को बीच रास्ते लौटना पड़ा, जब उसका पायलट कोविड-19 जांच में सकारात्मक पाया गया. लौटने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान के अंदर कीटाणुशोधन प्रक्रिया पूरी की गई.

13:56 May 30

दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक कोरोना संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं. 2020 की क्षमता वाला यह अस्पताल दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे चिकित्सालयों में सबसे बड़ा है.

13:52 May 30

बेंगलुरु शहर का एक पार्षद कोरोना पॉजिटिव

बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व मौजूदा पार्षद इमरान पाशा को कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया है. बेंगलुरु शहर के पडरायनपुरा के पार्षद इमरान ने एक वीडियो जारी कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और यह भी बताया कि वह पिछले चार वर्षों से सांस की तकलीफ से पीड़ित हैं.

13:38 May 30

देश में कोरोना संक्रमण के एक से 250 पुष्ट मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के एक से 250 पुष्ट मामले वाले राज्य.

13:37 May 30

देश में कोरोना संक्रमण के 251 से ज्यादा और 2,750 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के 251 से ज्यादा और 2,750 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

09:59 May 30

देश में कोरोना संक्रमण के 2,750 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्य.
देश में कोरोना संक्रमण के 2,750 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्य.

09:16 May 30

कोरोना लाइव अपडेट

भारत में कोरोना संक्रमितों की जानकारी.
भारत में कोरोना संक्रमितों की जानकारी.

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच जारी चौथे चरण का लॉकडाउन रविवार (31 मई) को खत्म होने जा रहा है. हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. 24 घंटे के अंदर 7,964 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 265 मरीजों की मौत भी हो गई. 

देश में 1.73 लाख से ज्यादा पुष्ट मामले, एक्टिव केस 86 हजार से अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक कुल 1,73,763 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 86,422 है. यानी देश के विभिन्न अस्पतालों में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 82,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार होने के बाद यह बढ़कर 47.40 फीसदी हो गया है, जो शुक्रवार को 42.89 फीसदी था. इसके विपरीत महामारी से देश में हो रहीं मौतों की मौजूदा दर 2.86 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,682 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान रिकॉर्ड 116 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 62,228 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 2,098 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 33,133 एक्टिव केस हैं जबकि 26,997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज किए गए 8,381 मरीज भी शामिल हैं. राज्य में मरीजों का वर्तमान रिकवरी रेट 27.31 फीसदी है.

तमिलनाडु में 20 हजार से ज्यादा संक्रमित
तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बना और दिनभर में 874 केस रिपोर्ट किए गए जबकि नौ मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है और कुल 154 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 11,313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8,779 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 1,106 केस  
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड 1,106 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोंगो की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार 17,386 तक जा पहुंची है. इनमें 7,846 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मृतकों की संख्या 398 हो गई है.

गुजरात में अब तक 980 लोगों की मौत
गुजरात में भी दिनभर में 372 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 20 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 15,934 तक जा पहुंची है जबकि मृतक संख्या 980 हो गई है. राज्य में अभी 6,343 एक्टिव केस हैं जबकि 8,611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राजस्थान में मरीजों के ठीक होने की दर 62.69%
उधर राजस्थान में मरीजों के ठीक होने की दर में अच्छी प्रगति देखने को मिली है, जहां अब तक 62.69 प्रतिशत की दर से 5,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि 298 मए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मामलों की संख्या भी 8,365 तक हो चुकी है और अब तक 184 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब 2,937 एक्टिव केस हैं.

मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,645 हो गई है और अब तक कुल 334 जानें गई हैं. राज्य में 3,042 एक्टिव केस हैं जबकि 53.84 पीसदी की दर से 4,269 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, जहां 114 नए मरीजों के साथ कुल पुष्ट मामले 7,284 सामने आए हैं और 198 मरीजों की अब तक मौत हुई है. राज्य में 2,842 एक्टिव केस हैं और अब तक 4,244 मरीज स्वस्थ हो चुके है. मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 58.26 फीसदी हो गई है.  

पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 300 के पार
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे के अंदर 277 नए केस के साथ कुल सकारात्मक मामले 4,813 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 302 हो गया है. कुल 1775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,736 एक्टिव केस हैं.  

आंध्र प्रदेश (3,436) व बिहार (3,376) में भी तीन हजार से ज्यादा पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 60 मरीजों की मौत हुई है और 2,226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बिहार में 15 जानें गई हैं और 1,211 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

तेलंगाना में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 169 केस
संक्रमण के 1000 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में कर्नाटक (2,781), तेलंगाना (2,425), पंजाब (2,197), जम्मू-कश्मीर (2,164), ओडिशा (1,723), हरियाणा (1,721), केरल (1,150) के साथ असम (1,024) भी शामिल हो गया है. इनमें सबसे ज्यादा 71 मौतें तेलंगाना में हुई हैं, जहां लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 169 पॉजिटिव केस सामने आए. कर्नाटक में 48, पंजाब में 42, जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 19, केरल में आठ, ओडिशा में सात और असम में अब तक चार मौतें हुई हैं.  

एक सौ से ज्यादा और 500 से कम पॉजिटिव केस वाले राज्य - उत्तराखंड (716), झारखंड (511), छत्तीसगढ़ (415), हिमाचल प्रदेश (295), चंडीगढ़ (289) व त्रिपुरा (251) हैं. उत्तराखंड, झारखंड व हिमाचल प्रदेश में अब तक पांच-पांच मौतें हुई हैं. चंडीगढ़ में चार लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पहली मौत हुई जबकि त्रिपुरा में अब तक एक भी मौत नहीं हुई है

Last Updated : May 30, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.