पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें गो गई हैं और 328 नए मामले सामने आए हैं,181 लोग ठीक हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 6,995 हो गए हैं. 2,880 एक्टिव केस हैं. कुल 106 लोगों की मौत हो चुकी है.
LIVE : 24 लाख के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, 48,040 मौतें
14:00 August 14
पुदुचेरी में 106 लोगों की मौत
13:23 August 14
हिमाचल प्रदेश में बढ़ता कोरोना
हिमाचल प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए हैं और पिछलो 24 घंटों में 14 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल 3,836 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,334 एक्टिव हैं और 2,449 ठीक हो गए हैं. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है.
13:22 August 14
महाराष्ट्र में 147 नए पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 381 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 11,920 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 9,569 स्वस्थ हो गए हैं. 2,227 एक्टिव केस हैं.
12:19 August 14
तेलंगाना में 1,921 नए मामले
तेलंगाना में 1,921 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 1,210 लोग स्वस्थ हुए हैं और नौ मौतें हुई हैं. कुल संख्या 88,396 हो गई है. 23,438 एक्टिव केस हैं और 64,284 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 674 जानें गई हैं.
12:17 August 14
ओडिशा में 1,977 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,977 नए मामले सामने आए हैं, 1,422 लोग ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 54,630 हो गई है. 37,900 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 16,353 एक्टिव केस हैं. 324 लोगों की मौत हुई है.
12:12 August 14
मिजोरम में लोगों के एकत्र होने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मिजोरम सरकार ने एक अतिरिक्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसका राज्य में होने वाले हर समारोह में पालन किया जाएगा. इस एसओपी का मकसद सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है.
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्मयंत्री जोरमथंगा ने शीर्ष अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, गिरजाघरों और चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद यह आदेश जारी किया.
आदेश में कहा गया है कि -
- विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, वर्षगांठ समारोह और इसी प्रकार के किसी भी अन्य समारोह में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी.
- इसमें कहा गया है कि अंतिम संस्कार में बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति भाग नहीं लेंगे.
- अंतिम संस्कार में शोक मनाने के लिए समूह में गीत गाने या विवाह समारोह में मिलकर खुशी के गीत गाने की प्रथा जैखावम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- इसमें कहा गया है कि समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
10:41 August 14
कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे सुरेंद्र गोयल का निधन
गाजियाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल का निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से कोरोना बीमारी से पीड़ित थे.
09:46 August 14
एक दिन में 8.48 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (12 अगस्त) में 8,48,728 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक देशभर में कुल 2,76,94,416 लोगों की जांच की गई.
06:18 August 14
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 24,61,191 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है. इसके साथ ही 17,51,556 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 48,040 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 5,60,126 |
तमिलनाडु | 3,20,355 |
आंध्रप्रदेश | 2,64,142 |
कर्नाटक | 2,03,200 |
दिल्ली | 1,49,460 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 19,063 |
तमिलनाडु | 5,397 |
दिल्ली | 4,167 |
कर्नाटक | 3,613 |
गुजरात | 2,731 |
14:00 August 14
पुदुचेरी में 106 लोगों की मौत
पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें गो गई हैं और 328 नए मामले सामने आए हैं,181 लोग ठीक हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 6,995 हो गए हैं. 2,880 एक्टिव केस हैं. कुल 106 लोगों की मौत हो चुकी है.
13:23 August 14
हिमाचल प्रदेश में बढ़ता कोरोना
हिमाचल प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए हैं और पिछलो 24 घंटों में 14 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल 3,836 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,334 एक्टिव हैं और 2,449 ठीक हो गए हैं. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है.
13:22 August 14
महाराष्ट्र में 147 नए पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 381 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 11,920 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 9,569 स्वस्थ हो गए हैं. 2,227 एक्टिव केस हैं.
12:19 August 14
तेलंगाना में 1,921 नए मामले
तेलंगाना में 1,921 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 1,210 लोग स्वस्थ हुए हैं और नौ मौतें हुई हैं. कुल संख्या 88,396 हो गई है. 23,438 एक्टिव केस हैं और 64,284 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 674 जानें गई हैं.
12:17 August 14
ओडिशा में 1,977 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,977 नए मामले सामने आए हैं, 1,422 लोग ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 54,630 हो गई है. 37,900 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 16,353 एक्टिव केस हैं. 324 लोगों की मौत हुई है.
12:12 August 14
मिजोरम में लोगों के एकत्र होने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मिजोरम सरकार ने एक अतिरिक्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसका राज्य में होने वाले हर समारोह में पालन किया जाएगा. इस एसओपी का मकसद सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है.
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्मयंत्री जोरमथंगा ने शीर्ष अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, गिरजाघरों और चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद यह आदेश जारी किया.
आदेश में कहा गया है कि -
- विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, वर्षगांठ समारोह और इसी प्रकार के किसी भी अन्य समारोह में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी.
- इसमें कहा गया है कि अंतिम संस्कार में बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति भाग नहीं लेंगे.
- अंतिम संस्कार में शोक मनाने के लिए समूह में गीत गाने या विवाह समारोह में मिलकर खुशी के गीत गाने की प्रथा जैखावम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- इसमें कहा गया है कि समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
10:41 August 14
कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे सुरेंद्र गोयल का निधन
गाजियाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल का निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से कोरोना बीमारी से पीड़ित थे.
09:46 August 14
एक दिन में 8.48 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (12 अगस्त) में 8,48,728 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक देशभर में कुल 2,76,94,416 लोगों की जांच की गई.
06:18 August 14
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 24,61,191 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है. इसके साथ ही 17,51,556 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 48,040 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 5,60,126 |
तमिलनाडु | 3,20,355 |
आंध्रप्रदेश | 2,64,142 |
कर्नाटक | 2,03,200 |
दिल्ली | 1,49,460 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 19,063 |
तमिलनाडु | 5,397 |
दिल्ली | 4,167 |
कर्नाटक | 3,613 |
गुजरात | 2,731 |