ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल मामले 16 लाख के पार - कोरोना लाइव

corona live update
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 9:27 PM IST

21:19 July 31

दिल्ली में 1195 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 मामले सामने आए और 27 मरीजों की मौत भी हुई. कुल मामले 1,35,598 हो गए हैं. कुल मौतों का आंकड़ा 3963 है. एक्टिव मामलों की संख्या 10,705 है. राज्य में पिछले 24 घण्टे में  कुल 19,091 टेस्ट हुए, जिसमें 5629 RT-PCR टेस्ट और 13,462 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. 

21:19 July 31

केरल में 1,310 नए मामले

केरल में पिछले 24 घंटों में 1,310 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 10,495 हो गई है.


 

21:18 July 31

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 2,520 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 2,520 हो गए हैं. राज्य में 1,061 सक्रिय मामले और 1,430 रिकवर मामले हैं. मरने वालों का आंकड़ा 12 है.


 

21:18 July 31

जम्मू और कश्मीर में 490 नए केस

जम्मू और कश्मीर में आज 490 नए मामले सामने आए, जिसमें से जम्मू संभाग से 143 और कश्मीर संभाग से 347 मामले हैं. मामलों की कुल संख्या 20,359 है, जिसमें 7,765 एक्टिव मामले, 12,217 रिकवरी और 377 मौतें शामिल हैं.


 

21:17 July 31

तमिलनाडु मे 5,881 नए मामले

तमिलनाडु में 5,881 नए मामले और 97 मौतें दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या अब 2,45,859 हो गई है, जिनमें 1,83,956 डिस्चार्ज और 3,935 मौतें शामिल हैं. 


 

21:17 July 31

कर्नाटक में कोरोना से 84 मौतें 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 5,483 नए मामले और 84 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे कुल मामले 1,24,115 हो गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 72,005 है.राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


 

21:16 July 31

पंजाब में कोरोना के 665 नए मरीज

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 665 नए मामले और 16 मौत दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 16,119 हो गई है, जिसमें 10,734 डिस्चार्ज और 386 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

21:15 July 31

हरियाणा में कोरोना के 711 नए मरीज

 हरियाणा में 711 नए मामले और चार मौतें दर्ज की गई, कुल मामले 34,965 हो गए हैं, जिनमें 28,227 रिकवरी और 421 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 6,317 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


 

21:15 July 31

मणिपुर में 116 नए मामले

मणिपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 116 नए मामले और एक मौत दर्ज की गई. कुल मामले 2,621 हो गए, जिनमें से 931 मामले सक्रिय हैं. अब तक बीमारी से पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.

21:14 July 31

उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए मरीज मिले

उत्तराखंड ने आज 118 नए मामले दर्ज किए गए, सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,897 है. बीमारी से अब तक 80 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

21:13 July 31

महाराष्ट्र 265 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कुल 10,320 नए मामले और 265 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 4,22,118 हो गए हैं, जिसमें 2,56,158 डिस्चार्ज और 14,994 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,50,662 हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:32 July 31

गोवा में कोरोना के 209 नए मामले सामने आए

गोवा में आज 209 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 5913 हो गई है, जिनमें 1657 सक्रिय मामले और 4211 रिकवर मामले शामिल हैं. मरने वालों की संख्या 45 है. गोवा स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

14:10 July 31

झारखंड में 460 नए मामले 

झारखंड में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार 460 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,488 पहुंच गया है. 6,208 एक्टिव केस हैं और 104 लोगों की मौत हो चुकी है. 4,176 कोरोना से जंग जीत गए हैं.

14:03 July 31

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में दो पुलिस वालों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिससे यह आंकड़ा 102 हो गया है. अब तक कुल 9,217 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 7,176 ठीक हो गए हैं और 1,939 का इलाज किया जा रहा है.

12:25 July 31

पश्चिम बंगाल : उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 15 अगस्त तक बढ़ा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में छह शहरों - दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता एयरपोर्ट आने वाली उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.

10:50 July 31

राजस्थान में 362 नए मामले, अब तक कुल 650 मौतें 

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार 362 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41,298 पहुंच गया है. 11,319 एक्टिव केस हैं और 674 लोगों की मौत हो चुकी है.

10:49 July 31

एक दिन में सबसे ज्यादा 6 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (30 जुलाई) में 6,42,588 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 30 जुलाई तक देशभर में कुल 1,88,32,970 लोगों की जांच की गई.

06:10 July 31

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 779  मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 16,38,871 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,57,806 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. 

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.44 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.21 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,11,798) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,39,978), दिल्ली (1,34,403), आंध्र प्रदेश (1,30,557) और कर्नाटक (1,18,632) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,729) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,936), तमिलनाडु (3,838), गुजरात (2,418) और कर्नाटक (2,230) हैं.

21:19 July 31

दिल्ली में 1195 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 मामले सामने आए और 27 मरीजों की मौत भी हुई. कुल मामले 1,35,598 हो गए हैं. कुल मौतों का आंकड़ा 3963 है. एक्टिव मामलों की संख्या 10,705 है. राज्य में पिछले 24 घण्टे में  कुल 19,091 टेस्ट हुए, जिसमें 5629 RT-PCR टेस्ट और 13,462 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. 

21:19 July 31

केरल में 1,310 नए मामले

केरल में पिछले 24 घंटों में 1,310 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 10,495 हो गई है.


 

21:18 July 31

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 2,520 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 2,520 हो गए हैं. राज्य में 1,061 सक्रिय मामले और 1,430 रिकवर मामले हैं. मरने वालों का आंकड़ा 12 है.


 

21:18 July 31

जम्मू और कश्मीर में 490 नए केस

जम्मू और कश्मीर में आज 490 नए मामले सामने आए, जिसमें से जम्मू संभाग से 143 और कश्मीर संभाग से 347 मामले हैं. मामलों की कुल संख्या 20,359 है, जिसमें 7,765 एक्टिव मामले, 12,217 रिकवरी और 377 मौतें शामिल हैं.


 

21:17 July 31

तमिलनाडु मे 5,881 नए मामले

तमिलनाडु में 5,881 नए मामले और 97 मौतें दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या अब 2,45,859 हो गई है, जिनमें 1,83,956 डिस्चार्ज और 3,935 मौतें शामिल हैं. 


 

21:17 July 31

कर्नाटक में कोरोना से 84 मौतें 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 5,483 नए मामले और 84 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे कुल मामले 1,24,115 हो गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 72,005 है.राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


 

21:16 July 31

पंजाब में कोरोना के 665 नए मरीज

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 665 नए मामले और 16 मौत दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 16,119 हो गई है, जिसमें 10,734 डिस्चार्ज और 386 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

21:15 July 31

हरियाणा में कोरोना के 711 नए मरीज

 हरियाणा में 711 नए मामले और चार मौतें दर्ज की गई, कुल मामले 34,965 हो गए हैं, जिनमें 28,227 रिकवरी और 421 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 6,317 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


 

21:15 July 31

मणिपुर में 116 नए मामले

मणिपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 116 नए मामले और एक मौत दर्ज की गई. कुल मामले 2,621 हो गए, जिनमें से 931 मामले सक्रिय हैं. अब तक बीमारी से पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.

21:14 July 31

उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए मरीज मिले

उत्तराखंड ने आज 118 नए मामले दर्ज किए गए, सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,897 है. बीमारी से अब तक 80 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

21:13 July 31

महाराष्ट्र 265 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कुल 10,320 नए मामले और 265 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 4,22,118 हो गए हैं, जिसमें 2,56,158 डिस्चार्ज और 14,994 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,50,662 हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:32 July 31

गोवा में कोरोना के 209 नए मामले सामने आए

गोवा में आज 209 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 5913 हो गई है, जिनमें 1657 सक्रिय मामले और 4211 रिकवर मामले शामिल हैं. मरने वालों की संख्या 45 है. गोवा स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

14:10 July 31

झारखंड में 460 नए मामले 

झारखंड में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार 460 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,488 पहुंच गया है. 6,208 एक्टिव केस हैं और 104 लोगों की मौत हो चुकी है. 4,176 कोरोना से जंग जीत गए हैं.

14:03 July 31

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में दो पुलिस वालों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिससे यह आंकड़ा 102 हो गया है. अब तक कुल 9,217 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 7,176 ठीक हो गए हैं और 1,939 का इलाज किया जा रहा है.

12:25 July 31

पश्चिम बंगाल : उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 15 अगस्त तक बढ़ा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में छह शहरों - दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता एयरपोर्ट आने वाली उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.

10:50 July 31

राजस्थान में 362 नए मामले, अब तक कुल 650 मौतें 

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार 362 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41,298 पहुंच गया है. 11,319 एक्टिव केस हैं और 674 लोगों की मौत हो चुकी है.

10:49 July 31

एक दिन में सबसे ज्यादा 6 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (30 जुलाई) में 6,42,588 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 30 जुलाई तक देशभर में कुल 1,88,32,970 लोगों की जांच की गई.

06:10 July 31

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 779  मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 16,38,871 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,57,806 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. 

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.44 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.21 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,11,798) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,39,978), दिल्ली (1,34,403), आंध्र प्रदेश (1,30,557) और कर्नाटक (1,18,632) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,729) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,936), तमिलनाडु (3,838), गुजरात (2,418) और कर्नाटक (2,230) हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.