ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, तमिलनाडु में 6,993 नए केस - covid 19 live update

corona virus in india
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 8:07 PM IST

19:49 July 27

मध्य प्रदेश में कोरोना के 789 नए मामले

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से आज नौ लोगों की मौत हो गई है और 789 नए मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में मामलों की कुल संख्या 28,589 हो गई, जिनमें 19,791 रिकवरी और 7978 सक्रिय मामले शामिल हैं.

19:49 July 27

पुदुचेरी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 2,872 

पुदुचेरी में आज 86 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 2872 हो गई है. 

19:49 July 27

धारावी में कोरोना के 9 मामले सामने आए

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के नौ मामले सामने आए, जिससे धारावी में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2,540 हो गई, जिसमें 98 सक्रिय मामले शामिल हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने यह जानकारी दी. 

19:48 July 27

तमिलनाडु में 6,993 नए मरीज

तमिलनाडु स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,993 केस आए हैं. इस दौरान 77 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,20,716 हो गई है. आज 5,723 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब भी 54,896 सक्रिय मामले हैं.

19:00 July 27

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

कर्नाटक में 5,324 नए मामले और 75 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,01,465 है जिसमें 61,819 सक्रिय मामले और 1,953 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


 

18:26 July 27

18:00 July 27

ओडिशा में गर्भवती हुई कोरोना संक्रमित, अस्पताल से नहीं मिली मदद

ओडिशा के बेहरामपुर में एमकेसीजी अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के बिना महिला का प्रसव कराया गया. जानकारी के मुताबिक महिला के अस्पताल पहुंचने के बाद उसे कोरोना संक्रमित पाया गया.  

महिला का आरोप है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद किसी भी अस्पतालकर्मी ने उसकी मदद नहीं की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसके बाद गंजाम जिले में स्वास्थ्य विभाग / कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

17:49 July 27

आंध्र प्रदेश : कूड़े की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया कोरोना संदिग्ध !

andhra
आंध्र प्रदेश में कूड़े की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया कोरोना संदिग्ध

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना संक्रमण शख्स के साथ व्यवहार को लेकर एक विवादास्पद तस्वीर सामने आई है. घटना अकिमदु क्षेत्र के भीमावरम की है. जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस की कमी के कारण बीमार पड़ने वाले एक व्यक्ति को ग्राम पंचायत की कचरा ढोने वाली गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया है.

विजयवाड़ा के सतीश कुमार दो दिनों से भीमावरम बस अड्डे पर बेहोश पड़े थे. स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को इस संदेह पर बुलाया कि वह कोरोना से संक्रमित है. पुलिस के मुताबिक, शराब के अधिक सेवन से सतीश कुमार बीमार पड़ गए. 

अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं थी और उसे ग्राम पंचायत से की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया.

17:35 July 27

corona
कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव लेने नहीं पहुंचे परिजन

तेलंगाना के मनचीराला जिले के बेलामपल्ली से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित अधेड़ उम्र के शख्स की मौत होने के बाद परिवार का कोई भी शख्स शव लेने भी नहीं आया. जानकारी के मुताबिक बीती रात से ही अधेड़ का शव मुर्दाघर में है रखा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक रोगी ने रविवार को मंचिराला सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया था. बाद में कोरोना संक्रमण की आशंका पर बेलामपल्ली आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. आइसोलेशन सेंटर में मरीज का ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उनकी मृत्यु हो गई.

14:03 July 27

13 राज्यों में संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस

संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस वाले राज्यों का विवरण.
संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस वाले राज्यों का विवरण.

महाराष्ट्र व तमिलनाडु सहित देश के 13 राज्य ऐसे हैं, जहां अब तक संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ के जरिए ऐसे राज्यों में व्याप्त संक्रमण की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

14:03 July 27

12 राज्यों में संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार तक केस

संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार तक केस वाले राज्यों का विवरण.
संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार तक केस वाले राज्यों का विवरण.

मध्य प्रदेश व ओडिशा सहित देश के 12 राज्य ऐसे हैं, जहां अब तक संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ के जरिए ऐसे राज्यों में व्याप्त संक्रमण की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

14:03 July 27

10 राज्यों में संक्रमण के एक से लेकर 2,200 तक केस

संक्रमण के एक से लेकर 2,200 तक केस वाले राज्यों का विवरण.
संक्रमण के एक से लेकर 2,200 तक केस वाले राज्यों का विवरण.

हिमाचल प्रदेश व नगालैंड  सहित देश के 10 राज्य ऐसे हैं, जहां अब तक संक्रमण के एक से लेकर 2,200 से कम केस दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ के जरिए ऐसे राज्यों में व्याप्त संक्रमण की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

14:03 July 27

देश की 1,310 प्रयोगशालाओं में हो रही कोविड-19 जांच

देश में कोविड 19 जांच का अपडेट.
देश में कोविड 19 जांच का अपडेट.

देश में संप्रति कुल 1,310 प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं, जहां कोविड-19 की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय 906 सरकारी और 404 निजी लैब हैं, जहां कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध है. इसी क्रम में रविवार, 26 जुलाई को देशभर में 5.15 लाख से ज्यादा लोगों के नमूनों की जांच की गई.

13:37 July 27

corona virus in india
तेलंगाना के आंकड़े

तेलंगाना में संक्रमण के 55 हजार से ज्यादा मामले

तेलंगाना सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,473 नए मामले आए और आठ लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 55,532 हो गई है. इस महामारी से अब तक राज्य में 471 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:35 July 27

corona virus in india
ओडिशा के आंकड़े

ओडिशा में लगभग 10 हजार एक्टिव केस

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 1,503 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 26,892 हो गई है. इनमें 16 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी 9,918 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण कुल 147 लोगों की मौत हुई है.  

13:33 July 27

corona virus in india
हिमाचल के आंकड़े

हिमाचल में 2,100 से ज्यादा संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या 2,187 हो गई है. इनमें से 955 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से 1,203 लोग ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. 

12:20 July 27

दिल्ली में दूसरा लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं थी : केजरीवाल

  • There's improvement in COVID situation in Delhi. The Delhi model is being discussed in India & abroad. Today the recovery rate in Delhi is 88%, only 9% of the people are ill now and 2-3% of the people have died. There is a decline in the number of deaths: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/xt5vP5c3cD

    — ANI (@ANI) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में दूसरा लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं थी. यह संतोष की बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. दिल्ली मॉडल की भारत और विदेश में चर्चा हो रही है. आज दिल्ली में रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है. केवल नौ प्रतिशत लोग बीमार हैं और दो से तीन प्रतिशत लोगों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. 

10:54 July 27

राजस्थान में 448 नए केस, अब तक 631 मौतें 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 448 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण से सात और लोगों को मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 36,878 हो गई है. इनमें से 10,124 लोगों का इलाज चल रहा है और 631 लोगों की मौत हुई है. 

10:44 July 27

दिल्ली एम्स में 1,515 में से 1,283 बेड खाली

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि डॉ. आरएमएल, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 529 में से 404 बेड खाली हैं. एम्स दिल्ली में 1,515 में से 1,283 बेड खाली हैं. 

10:39 July 27

कोवैक्सीन के मानव परीक्षण का दूसरा चरण 29 से 

भारत बायोटेक की ओर से बिहार के पटना एम्स में भी वैक्सीन का टेस्ट चल रहा है. इसमें 27 लोगों ने भागीदारी दी है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सीएम सिंह के अनुसार सभी स्वस्थ हैं. पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के मानव परीक्षण का दूसरा चरण 29 जुलाई से शुरू हो जाएगा. डॉ. सिंह के अनुसार पहला चरण वैक्सीन का सफल रहा है. अब दूसरे चरण के वैक्सीन की तैयारी हो रही है. 

10:37 July 27

शिवराज सिंह की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें, 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से ही वह चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. सीएम अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार मीटिंग कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं.

09:33 July 27

कासरगोड में 43 और संक्रमित

केरल के कासरगोड में शादी समारोह में भाग लेने वाले 43 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नवविवाहित जोड़े को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मामले में दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

09:14 July 27

corona virus in india
आईसीएमआर द्वारा दी गई जानकारी

अब तक 1.68 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएएमआर) ने जानकारी दी कि देश में 26 जुलाई को 5,15,472 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई है. 

07:41 July 27

अंडमान में छह और लोग संक्रमित

अंडमान और निकोबार प्रशासन ने जानकारी दी कि केंद्रशासित प्रदेश में छह और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. बीते 24 घंटे में नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 324 हो गई है. इनमें से 182 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

06:04 July 27

कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण के  अद्यतन आंकड़े.
देश में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.35 लाख के पार पहुंच गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सर्वाधिक 49,931 नए मामले सामने आए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4,85,114 तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 708 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,453 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 9,17,567 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 31,991 लोग इस महामारी से स्वस्थ घोषित किए गए.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर रविवार के ही समान 63.92 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.28 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,75,799) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,13,723), दिल्ली (1,30,606), आंध्र प्रदेश (96,298) व कर्नाटक (96,141) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,656 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद  दिल्ली (3,827), तमिलनाडु (3,494),, गुजरात (2,326) और कर्नाटक (1,878) हैं.

19:49 July 27

मध्य प्रदेश में कोरोना के 789 नए मामले

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से आज नौ लोगों की मौत हो गई है और 789 नए मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में मामलों की कुल संख्या 28,589 हो गई, जिनमें 19,791 रिकवरी और 7978 सक्रिय मामले शामिल हैं.

19:49 July 27

पुदुचेरी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 2,872 

पुदुचेरी में आज 86 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 2872 हो गई है. 

19:49 July 27

धारावी में कोरोना के 9 मामले सामने आए

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के नौ मामले सामने आए, जिससे धारावी में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2,540 हो गई, जिसमें 98 सक्रिय मामले शामिल हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने यह जानकारी दी. 

19:48 July 27

तमिलनाडु में 6,993 नए मरीज

तमिलनाडु स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,993 केस आए हैं. इस दौरान 77 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,20,716 हो गई है. आज 5,723 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब भी 54,896 सक्रिय मामले हैं.

19:00 July 27

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

कर्नाटक में 5,324 नए मामले और 75 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,01,465 है जिसमें 61,819 सक्रिय मामले और 1,953 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


 

18:26 July 27

18:00 July 27

ओडिशा में गर्भवती हुई कोरोना संक्रमित, अस्पताल से नहीं मिली मदद

ओडिशा के बेहरामपुर में एमकेसीजी अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के बिना महिला का प्रसव कराया गया. जानकारी के मुताबिक महिला के अस्पताल पहुंचने के बाद उसे कोरोना संक्रमित पाया गया.  

महिला का आरोप है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद किसी भी अस्पतालकर्मी ने उसकी मदद नहीं की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसके बाद गंजाम जिले में स्वास्थ्य विभाग / कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

17:49 July 27

आंध्र प्रदेश : कूड़े की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया कोरोना संदिग्ध !

andhra
आंध्र प्रदेश में कूड़े की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया कोरोना संदिग्ध

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना संक्रमण शख्स के साथ व्यवहार को लेकर एक विवादास्पद तस्वीर सामने आई है. घटना अकिमदु क्षेत्र के भीमावरम की है. जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस की कमी के कारण बीमार पड़ने वाले एक व्यक्ति को ग्राम पंचायत की कचरा ढोने वाली गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया है.

विजयवाड़ा के सतीश कुमार दो दिनों से भीमावरम बस अड्डे पर बेहोश पड़े थे. स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को इस संदेह पर बुलाया कि वह कोरोना से संक्रमित है. पुलिस के मुताबिक, शराब के अधिक सेवन से सतीश कुमार बीमार पड़ गए. 

अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं थी और उसे ग्राम पंचायत से की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया.

17:35 July 27

corona
कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव लेने नहीं पहुंचे परिजन

तेलंगाना के मनचीराला जिले के बेलामपल्ली से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित अधेड़ उम्र के शख्स की मौत होने के बाद परिवार का कोई भी शख्स शव लेने भी नहीं आया. जानकारी के मुताबिक बीती रात से ही अधेड़ का शव मुर्दाघर में है रखा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक रोगी ने रविवार को मंचिराला सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया था. बाद में कोरोना संक्रमण की आशंका पर बेलामपल्ली आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. आइसोलेशन सेंटर में मरीज का ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उनकी मृत्यु हो गई.

14:03 July 27

13 राज्यों में संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस

संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस वाले राज्यों का विवरण.
संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस वाले राज्यों का विवरण.

महाराष्ट्र व तमिलनाडु सहित देश के 13 राज्य ऐसे हैं, जहां अब तक संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ के जरिए ऐसे राज्यों में व्याप्त संक्रमण की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

14:03 July 27

12 राज्यों में संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार तक केस

संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार तक केस वाले राज्यों का विवरण.
संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार तक केस वाले राज्यों का विवरण.

मध्य प्रदेश व ओडिशा सहित देश के 12 राज्य ऐसे हैं, जहां अब तक संक्रमण के 2,200 से लेकर 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ के जरिए ऐसे राज्यों में व्याप्त संक्रमण की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

14:03 July 27

10 राज्यों में संक्रमण के एक से लेकर 2,200 तक केस

संक्रमण के एक से लेकर 2,200 तक केस वाले राज्यों का विवरण.
संक्रमण के एक से लेकर 2,200 तक केस वाले राज्यों का विवरण.

हिमाचल प्रदेश व नगालैंड  सहित देश के 10 राज्य ऐसे हैं, जहां अब तक संक्रमण के एक से लेकर 2,200 से कम केस दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ के जरिए ऐसे राज्यों में व्याप्त संक्रमण की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

14:03 July 27

देश की 1,310 प्रयोगशालाओं में हो रही कोविड-19 जांच

देश में कोविड 19 जांच का अपडेट.
देश में कोविड 19 जांच का अपडेट.

देश में संप्रति कुल 1,310 प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं, जहां कोविड-19 की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय 906 सरकारी और 404 निजी लैब हैं, जहां कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध है. इसी क्रम में रविवार, 26 जुलाई को देशभर में 5.15 लाख से ज्यादा लोगों के नमूनों की जांच की गई.

13:37 July 27

corona virus in india
तेलंगाना के आंकड़े

तेलंगाना में संक्रमण के 55 हजार से ज्यादा मामले

तेलंगाना सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,473 नए मामले आए और आठ लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 55,532 हो गई है. इस महामारी से अब तक राज्य में 471 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:35 July 27

corona virus in india
ओडिशा के आंकड़े

ओडिशा में लगभग 10 हजार एक्टिव केस

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 1,503 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 26,892 हो गई है. इनमें 16 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी 9,918 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण कुल 147 लोगों की मौत हुई है.  

13:33 July 27

corona virus in india
हिमाचल के आंकड़े

हिमाचल में 2,100 से ज्यादा संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या 2,187 हो गई है. इनमें से 955 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से 1,203 लोग ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. 

12:20 July 27

दिल्ली में दूसरा लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं थी : केजरीवाल

  • There's improvement in COVID situation in Delhi. The Delhi model is being discussed in India & abroad. Today the recovery rate in Delhi is 88%, only 9% of the people are ill now and 2-3% of the people have died. There is a decline in the number of deaths: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/xt5vP5c3cD

    — ANI (@ANI) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में दूसरा लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं थी. यह संतोष की बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. दिल्ली मॉडल की भारत और विदेश में चर्चा हो रही है. आज दिल्ली में रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है. केवल नौ प्रतिशत लोग बीमार हैं और दो से तीन प्रतिशत लोगों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. 

10:54 July 27

राजस्थान में 448 नए केस, अब तक 631 मौतें 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 448 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण से सात और लोगों को मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 36,878 हो गई है. इनमें से 10,124 लोगों का इलाज चल रहा है और 631 लोगों की मौत हुई है. 

10:44 July 27

दिल्ली एम्स में 1,515 में से 1,283 बेड खाली

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि डॉ. आरएमएल, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 529 में से 404 बेड खाली हैं. एम्स दिल्ली में 1,515 में से 1,283 बेड खाली हैं. 

10:39 July 27

कोवैक्सीन के मानव परीक्षण का दूसरा चरण 29 से 

भारत बायोटेक की ओर से बिहार के पटना एम्स में भी वैक्सीन का टेस्ट चल रहा है. इसमें 27 लोगों ने भागीदारी दी है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सीएम सिंह के अनुसार सभी स्वस्थ हैं. पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के मानव परीक्षण का दूसरा चरण 29 जुलाई से शुरू हो जाएगा. डॉ. सिंह के अनुसार पहला चरण वैक्सीन का सफल रहा है. अब दूसरे चरण के वैक्सीन की तैयारी हो रही है. 

10:37 July 27

शिवराज सिंह की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें, 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से ही वह चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. सीएम अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार मीटिंग कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं.

09:33 July 27

कासरगोड में 43 और संक्रमित

केरल के कासरगोड में शादी समारोह में भाग लेने वाले 43 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नवविवाहित जोड़े को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मामले में दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

09:14 July 27

corona virus in india
आईसीएमआर द्वारा दी गई जानकारी

अब तक 1.68 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएएमआर) ने जानकारी दी कि देश में 26 जुलाई को 5,15,472 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई है. 

07:41 July 27

अंडमान में छह और लोग संक्रमित

अंडमान और निकोबार प्रशासन ने जानकारी दी कि केंद्रशासित प्रदेश में छह और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. बीते 24 घंटे में नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 324 हो गई है. इनमें से 182 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

06:04 July 27

कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण के  अद्यतन आंकड़े.
देश में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.35 लाख के पार पहुंच गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सर्वाधिक 49,931 नए मामले सामने आए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4,85,114 तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 708 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,453 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 9,17,567 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 31,991 लोग इस महामारी से स्वस्थ घोषित किए गए.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर रविवार के ही समान 63.92 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.28 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,75,799) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,13,723), दिल्ली (1,30,606), आंध्र प्रदेश (96,298) व कर्नाटक (96,141) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,656 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद  दिल्ली (3,827), तमिलनाडु (3,494),, गुजरात (2,326) और कर्नाटक (1,878) हैं.

Last Updated : Jul 27, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.