नई दिल्ली : भारत में अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इन सभी के संपर्क में आने वाले 4000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने यह जानकारी दी. इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस के एक संदिग्घ मरीज की मौत हो गई है. उधर भारत सरकार ने तीन अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया है. वहीं उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.
इस बीच कोरोना पर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख मुआवजा दिया जाएगा.
वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 16 मार्च से वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को रद कर दिया है.
अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 'भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास कोविड-19 महामारी को देखते हुए 16 मार्च 2020 और प्रवासी एवं गैर प्रवासी वीजा प्रक्रियाओं को रद कर रहा है. आपकी वीजा प्रक्रिया को रद किया जाता है. जब मिशन इंडिया दूतावास संबंधी नियमित कामकाज शुरू करेगा तो प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आपको फिर से समय दिया जाएगा.
संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग
भारत सरकार की ओर से कोरोना को आपदा घोषित किए जाने के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग उठने लगी है. भाजपा सांसद विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वह महत्वपूर्ण बिल और बजट पारित करने के बाद कोरोनो वायरस की वजह से संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर विचार करें.'
त्रिवेंद्रम में सभी मॉल किए गए बंद
केरल के त्रिवेंद्रम जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए त्रिवेंद्रम के सभी मॉल, बीच और लोगों के एकत्र होने की जगहों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. दूसरी तरफ राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हाल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे.
बॉम्बे हाईकोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई
बम्बई उच्च न्यायालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना प्रकोप के मद्देनजर अदालत का कामकाज 16 मार्च से एक सप्ताह तक जरूरी मामलों की सुनवाई तक ही सीमित होगा. अदालत ने कहा कि इस अवधि के दौरान अस्थायी एवं अंतरिम राहत आदेश देना जारी रहेगा.
उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया कि केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार ने जारी परामर्श में लोगों से एक स्थान पर नहीं जुटने को कहा है.
असम में सऊदी से लौटे दंपती को अलग रखा गया
सऊदी अरब से हाल में लौटे एक चिकित्सक दंपती को असम के बारपेटा जिला स्थित उनके घर पर पृथक रखा गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि दंपती फखरुद्दीन अली अहमद कॉलेज एवं अस्पताल में कार्य करते हैं और ये अगले 14 दिन तक राज्य के स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे.
कश्मीर में अधिकारी निलंबित
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घरों के अंदर पृथक रखे गए कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की निगरानी करने से कथित तौर पर इनकार करने के लिए चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सलीम भट्टी को पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.
महाराष्ट्र में दो नए मामले
महाराष्ट्र के यवतमाल जिला कलेक्टर एम. डी. सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों की कोरोना से संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों दुबई से लौटे थे. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इस साल होने वाली गुड़ी पड़वा उत्सव रैली पर रोक लगाने का फैसला लिया.
पंजाब में एक नया मामला
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. व्यक्ति का स्वास्थ्य अब स्थिर है. उन्होंने कहा कि सभी सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल 31मार्च तक बंद रहेंगे. राज्य में इस अवधि के दौरान किसी भी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
लखनऊ में एक नया मामला
लखनऊ के इंदिरा नगर में महिला डॉक्टर के संपर्क में रह रहे एक और मरीज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. यहां पर उचित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टरों की टीम द्वारा दी जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ : कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक मरीज, संपर्क में आए लोगों का लिया जा रहा सैंपल
इससे चार दिन पहले एक महिला डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. बताया जा रहा है कि यह दूसरा मरीज भी डॉक्टर से संपर्क में आने के बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है. उत्तर भारत में कोरोना वायरस ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में कुल 12 मरीज कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. यहां इनका इलाज किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर दो नए पॉजिटिव मामले
जम्मू-कश्मीर में 159 लोगों ने 28 दिन की निगरानी की अवधि पूर्ण कर ली है और दो लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
44 भारतीय को नौसेना अस्पलात में रखा गया
मुंबई में ईरान से लौटे 44 भारतीयों को घाटकोपर के भारतीय नौसेना अस्पताल में 14 दोनों की निगरानी पर रखा गया है. हालांकि ये सभी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.
तेलंगाना में स्कूल-कॉलेज 31 तक बंद
तेलंगाना में एक और व्यक्ति शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रस्त पाया गया. उसने इटली की यात्रा की थी. उसे अभी हैदराबाद के एक राजकीय अस्पताल में पृथक वार्ड में निगरानी में रखा गया. वहीं तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
'कोरोना वायरस से कैसे बचे, पढ़ें और समझे
कोरोना से बचने के लिए हाथ अच्छी तरह धोएं.
-
कोरोनावायरस से बचाव के लिए हाथ धोना ही बेहतर उपाय है
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया बता रहे हैं हाथ कैसे धोएं? @MoHFW_INDIA #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/ASTBMrod7m
">कोरोनावायरस से बचाव के लिए हाथ धोना ही बेहतर उपाय है
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 13, 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया बता रहे हैं हाथ कैसे धोएं? @MoHFW_INDIA #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/ASTBMrod7mकोरोनावायरस से बचाव के लिए हाथ धोना ही बेहतर उपाय है
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 13, 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया बता रहे हैं हाथ कैसे धोएं? @MoHFW_INDIA #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/ASTBMrod7m
दो की मौत
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मौत का दूसरा मामला दिल्ली से सामने आया, जहां 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 84 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस से 5000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. यह अमेरिका के 50 में से 46 राज्यों में फैल चुका है और वहां करीब 2,000 मामले सामने आए हैं.
आपातकाल की स्थिति नहीं
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक 'स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न नहीं' हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि केरल से तीन रोगियों के अलावा (जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी), कोरोना वायरस से संक्रमित सात और रोगियों को ठीक कर दिया गया है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
उन्होंने केंद्र द्वारा महामारी रोग अधिनियम लागू किये जाने के विषय पर कहा, 'यह स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति नहीं है.'
दिल्ली में महिला की मौत
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरी मौत दिल्ली में 68 वर्षीय एक महिला की हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की इसकी पुष्टि की. अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत एक से ज्यादा बीमारियों (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) की वजह से हुई है. हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है. उन्होंने बताया कि महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी. देश में इस संक्रमण से हुई यह दूसरी मौत है.
कर्नाटक में पहली मौत
कर्नाटक में मंगलवार को हुई 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई पहली मृत्यु है. उसके कोरोना वायरस के चलते मौत होने की गुरुवार को पुष्टि हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
- प्रत्येक जरूरी सुविधाएं जैसे सामुदायिक निगरानी, पृथकरण, पृथक वार्ड, प्रशिक्षित मानवबल, त्वरित कार्रवाई दल आदि को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में और मजबूत किया गया है.
- भारत ने अब तक विभिन्न देशों से 1,031 लोगों को निकाला है. इनमें 48 देशों के नागरिक शामिल हैं.
- कोरोना वायरस प्रभावित देशों से लाए गए 890 लोगों को 14 दिन की पृथक अवधि पूरी करने और जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर छुट्टी दी गई है.
- भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से 58 यात्रियों को 10 मार्च को ईरान से लाया गया.
- शुक्रवार को 44 यात्रियों को लेकर एक विमान मुंबई उतरा. इन लोगों को नवी मुंबई स्थित पृथक केंद्र में रखा जाएगा.
- जरूरत के मुताबिक और उड़ानों का परिचालन उन भारतीयों को लाने के लिए किया जाएगा, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
- भारत प्रोटोकाल के तहत ईरान में संक्रमित भारतीयों के इलाज में समन्वय कर रहा है.सरकार ने भारतीयों का नमूना लेने के लिए चार डॉक्टरों की टीम रोम भेजी है.
- केंद्र ने कुल 37 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों में से केवल 19 पर आवाजाही जारी रखने का फैसला किया है.
- भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन और बसों का परिचालन 15 अप्रैल तक निलंबित रखने का फैसला किया है.
- भारत-नेपाल सीमा पर केवल चार जांच चौकियों का परिचालन होगा. हालांकि, नेपाल और भूटान के लिए वीजा मुक्त प्रवेश जारी रहेगा.
- करतारपुर गलियारे को बंद करने पर फैसला विचारार्थ है.