ETV Bharat / bharat

LIVE : तीन महीने में सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में मिले 46,791 संक्रमित

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:54 AM IST

10:51 October 20

सबसे कम कोरोना केस वाले राज्य

Lowest case states
सबसे कम मामले वाले राज्य

देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए है. यहां मौते भी बहुत कम हुई है. 

10:50 October 20

25,001-1,80,000 मामलों वाले राज्य

corona case data
25,001-1,80,000 मामलों वाले राज्य

देश के इन राज्यों में 25,001-1,80,000 मामले पाए गए. 

10:48 October 20

सबसे ज्यादा कोविड-19 मामलों वाले राज्य

States with the most corona cases
सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य

भारत के इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें 1,80,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य शामिल है. 

10:46 October 20

देश में कुल 7,48,538 एक्टिव केस

corona case data
देश में कुल 7,48,538 एक्टिव केस

रिकवर : 67,33,328

एक्टिव : 7,48,538

मौत : 1,15,197

10:05 October 20

पीएम मोदी ने बताया कोरोना रिकवरी रेट 88 % होने का कारण

  • सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन.
  • मास्क के उपयोग को प्रोत्साहित करना.
  • कांटैक्ट ट्रेसिंग और रैपिड एंटीजन परीक्षणों को शुरू करना.
  • बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में उठाए गए कदम.
  • स्वच्छता अभियान से बीमारियों को कम करना.
  • विज्ञान और नवाचार(इनोवेशन) में अच्छी तरह से पहले से निवेश करना.

09:55 October 20

तेलंगाना में एक दिन में 1,486 नए मामले

1,486 new cases a day in Telangana
एक दिन में 1,486 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के एक दिन में 1,486 नए मामले, 1891 ठीक और 7 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,24,545 हो गई जिसमें 2,02,577 ठीक हो गए. 1,282 की मौत और 20,686 एक्टिव केस है. 

09:45 October 20

24 घंटे में 10,32,795 टेस्ट

corona in india
24 घंटे में 10,32,795 टेस्ट

19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,32,795 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

09:02 October 20

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. इससे पहले  23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में 7,48,538 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 67,33,329 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है. 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 67 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 46,791 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 75,97,064 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 587 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अक्टूबर तक 9,61,16,771 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से सोमवार को 10,32,795 नमूनों की जांच की गई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

10:51 October 20

सबसे कम कोरोना केस वाले राज्य

Lowest case states
सबसे कम मामले वाले राज्य

देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए है. यहां मौते भी बहुत कम हुई है. 

10:50 October 20

25,001-1,80,000 मामलों वाले राज्य

corona case data
25,001-1,80,000 मामलों वाले राज्य

देश के इन राज्यों में 25,001-1,80,000 मामले पाए गए. 

10:48 October 20

सबसे ज्यादा कोविड-19 मामलों वाले राज्य

States with the most corona cases
सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य

भारत के इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें 1,80,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य शामिल है. 

10:46 October 20

देश में कुल 7,48,538 एक्टिव केस

corona case data
देश में कुल 7,48,538 एक्टिव केस

रिकवर : 67,33,328

एक्टिव : 7,48,538

मौत : 1,15,197

10:05 October 20

पीएम मोदी ने बताया कोरोना रिकवरी रेट 88 % होने का कारण

  • सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन.
  • मास्क के उपयोग को प्रोत्साहित करना.
  • कांटैक्ट ट्रेसिंग और रैपिड एंटीजन परीक्षणों को शुरू करना.
  • बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में उठाए गए कदम.
  • स्वच्छता अभियान से बीमारियों को कम करना.
  • विज्ञान और नवाचार(इनोवेशन) में अच्छी तरह से पहले से निवेश करना.

09:55 October 20

तेलंगाना में एक दिन में 1,486 नए मामले

1,486 new cases a day in Telangana
एक दिन में 1,486 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के एक दिन में 1,486 नए मामले, 1891 ठीक और 7 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,24,545 हो गई जिसमें 2,02,577 ठीक हो गए. 1,282 की मौत और 20,686 एक्टिव केस है. 

09:45 October 20

24 घंटे में 10,32,795 टेस्ट

corona in india
24 घंटे में 10,32,795 टेस्ट

19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,32,795 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

09:02 October 20

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. इससे पहले  23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में 7,48,538 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 67,33,329 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है. 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 67 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 46,791 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 75,97,064 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 587 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अक्टूबर तक 9,61,16,771 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से सोमवार को 10,32,795 नमूनों की जांच की गई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.