ETV Bharat / bharat

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू, अदिति सिंह निलंबित - congress dharna ajay lallu

Migrant Buses
कांग्रेस की बसें
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:37 PM IST

Updated : May 21, 2020, 9:16 AM IST

21:21 May 20

लखनऊ कोर्ट ने लल्लू को हिरासत में भेजा

देर शाम मिली सूचना के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद उन्हें अस्थाई जेल में रखा गया है. अजय कुमार लल्लू ने आगरा में यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से भेजी गई बसों से प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था.

19:33 May 20

कांग्रेस की बसों पर सवाल, अदिति पर कार्रवाई

कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह को पार्टी की महिला इकाई से निलंबित कर दिया गया है. अदिति पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक अदिति सिंह को 'अनुशासनहीनता' के लिए पार्टी की महिला विंग की महासचिव के पद से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सिंह ने पार्टी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं.

गौरतलब है कि  सिंह के खिलाफ एक शिकायत पहले से ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है. पार्टी ने उनके विधायक का दर्जा देने के अयोग्य घोषित करने का भी अनुरोध किया है.

सूत्रों ने कहा कि यह उस समय तय किया गया जब उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक हुई और विधानसभा सत्र में पार्टी की इच्छा के विरुद्ध भाग लिया.

बता दें कि सिंह कांग्रेस की महिला शाखा प्रियदर्शनी के राष्ट्रीय प्रभारी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अदिति ने कांग्रेस को जवाब नहीं दिया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक न छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया. खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

18:38 May 20

बसों के विवाद को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा यह साबित कर दें कि एक भी बस सरकारी थी, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, और अगर यह बात गलत निकली तो दिनेश शर्मा और योगी आदित्यनाथ अपने पदों से इस्तीफा दे दें.

18:30 May 20

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा- बहाने ढूंढ रही है सरकार

pravasi majdur
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा

17:52 May 20

आगरा जिला अदालत से अंतरिम राहत के बाद लखनऊ पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिया

आगरा जिला अदालत में पेश किए जाने के बाद कोर्ट ने अजय कुमार लल्लू की हिरासत बढ़ा दी है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को आगरा की एक अदालत ने 16 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. लल्लू के अलावा प्रदीप माथुर और विनोद कंसल को भी जमानत मिल गई. सभी लोगों को प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा आयोजित बसों की आवाजाही के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कोर्ट ने उन्हें 20,000 रुपये का निजी बॉन्ड देने के लिए कहा. हालांकि, उनकी रिहाई के कुछ मिनट बाद, लल्लू को लखनऊ पुलिस की एक टीम ने फिर से गिरफ्तार कर लिया, जो लल्लू की पेशी के पहले ही आगरा पहुंच चुकी थी.

लल्लू की गिरफ्तारी के संबंध में कांग्रेस के मीडिया समन्वयक ललन कुमार ने पुष्टि की कि लल्लू को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे लखनऊ ले जाया गया.

सीएम योगी ने दिए निर्देश, प्रवासियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को प्रवासियों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, 'हर प्रवासी को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अपने-अपने राज्यों में सम्मानजनक तरीके से लौट सकें.'

17:40 May 20

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा- अनुमति नहीं मिलने के कारण लौटीं बसें

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग

प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के इंतजाम पर चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि अनुमति नहीं मिलने के बाद सभी बसें वापस लौट गई हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन से सभी बसें आगरा बॉर्डर पर सभी बसें खड़ी थीं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में सभी बसों को रवाना किया गया. बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि 20 मई की शाम को 4 बजे तक सभी बसें उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने का इंतजार करेंगी.

17:25 May 20

बस विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय का बयान

बस विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार व्यथित और थके हुए कार्यकर्ताओं की दुर्दशा से चिंतित नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को पार्टी द्वारा राज्य में प्रवेश करने के लिए बसों की अनुमति के लिए धरने पर बैठने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

17:24 May 20

किरावली के एसडीएम नंदकिशोर का बयान

प्रवासी मजदूरों के लिए बस के इंतजाम पर किरावली के एसडीएम नंदकिशोर ने बताया कि हमें तैनात बसों के पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे.

17:18 May 20

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को जिला अदालत में पेश किया गया

प्रवासी मजदूरों के लिए इंतजाम किए गए बसों के ड्राइवर का बयान

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को आगरा की जिला अदालत में पेश किया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को पार्टी द्वारा राज्य में प्रवेश करने के लिए बसों की अनुमति के लिए धरने पर बैठने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

कांग्रेस प्रमुख को आगरा की दीवानी न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अनुकृति संत के यहां पेश किया गया. पेशी पर जाते समय मीडिया को हाथ हिलाकर कहा रुको हम अभी आते हैं. एसपी सिटी उन्हें दीवानी के गेट नम्बर एक से अंदर लेकर लाए. कोर्ट के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं.

अजय कुमार लल्लू और विवेक बंसल को धारा 188, 269 आईपीसी, और 3/4 महामारी एक्ट, के तहत थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज हुआ था. 

बसों को लेकर हो रहे विवाद पर बस के एक चालक ने यूपी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इन्हीं गाड़ियों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन आज 'टेम्पो के नंबर हैं, फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है' जैसे बहाने बनाए जा रहे हैं.

14:05 May 20

सचिन पायलट का बयान

राजस्थान में ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग की कमान संभाल रहे सचिन पायलट ने प्रवासी मजदूरों की वापसी के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं. पायलट ने बताया, कि राजस्थान देश में ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां मनरेगा के तहत सर्वाधिक रोजगार मुहैया कराया गया है. पायलट के अनुसार 17 अप्रैल को जब उन्होंने विभाग की बैठक की, तब राजस्थान में महज 62 हजार लोग ही नरेगा से काम ले रहे थे, जोकि आज वो संख्या 34 लाख हो गई है. पायलट के अनुसार सरल और सुविधाजनक रूप से ऐसे श्रमिकों को काम मिले और उनका जॉब कार्ड बने इसका प्रयास किया जा रहा है.

13:56 May 20

मजदूरों के लिए भेजी गई बसों की लिस्ट में से 460 बसें अनफिट : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

dinesh sharma
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की बसों पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कहना है कि यात्रा के लिए कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई लगभग 460 बसों की सूची में से सभी यात्रा के लिए अयोग्य हैं. उन्होंने कहा कि पंजीकृत वाहनों की सूची में 98 ऑटो भी शामिल हैं. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर 'प्रवासी बसों' से लोगों को धोखा देने का आरोप भी लगाया.

13:46 May 20

बस विवाद पर राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा- मामला दर्ज कराने का अधिकार

बस विवाद पर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री

उत्तर प्रदेश में पैदल चल रहे मजदूरों को उनके घर छोड़ने के लिए प्रियंका गांधी की पहल पर कांग्रेस की करीब 1000 बस उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर यूपी सरकार से अनुमति नहीं मिलने की वजह से खड़ी हुई हैं. जिसके बाद यूपी सरकार और कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद भी हो गया है.

प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अनुसार यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराने का अधिकार तो बनता है, क्योंकि यूपी सरकार के एसीएस होम के द्वारा प्रियंका गांधी निजी सचिव को लेटर लिखा गया. उसमें कहा गया, कि यूपी सरकार ने बसों के लिए अनुमति दे दी है और उसके बाद फिर बसों को अनुमति ना दी. जबकि हमने इतनी बसें इकट्ठी की उनमे बसों के ड्राइवर और कंडेक्टर हैं. फिर भी पत्र के बाद भी सरकार ने बसों को अनुमति नहीं दी. इसलिए यूपी सरकार का यह मामला तो मुकदमा दर्ज कराने की श्रेणी में आता है.

12:36 May 20

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर धरने पर कांग्रेस कार्यकर्ता

अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

12:10 May 20

aditi singh congress
अदिति सिंह का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक न छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया. खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

अदिति सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत. एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई

12:03 May 20

प्रवासी मजदूरों को लेकर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रियंका गांधी द्वारा यूपी में मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था करने के मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल गौतमबुद्ध नगर में कई कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.

इसमें पूर्व विधायक पंकज मालिक, नोएडा के जिला अध्यक्ष सहित 4 ज्ञात और करीब 50 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी और महामारी अधिनियम के तहत उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

बीती रात नोएडा एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 बस लेकर कई कांग्रेस नेता पहुंचे थे. इस सब पर थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरटीओ विभाग ने 2 बसों को भी सीज कर दिया है. दरअसल पूर्व विधायक पंकज मालिक, वीरेन्द्र गुड्डू, शहाबुदीन सहित दर्जनों नेता बस लेकर पहुंचे थे.

11:59 May 20

यूपी बस विवाद लाइव

migrant labourers up
बीजेपी-कांग्रेस विवाद पर मायावती का ट्वीट

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है.

अलवर के कांग्रेस नेता ने भरतपुर के थाने में आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

एक अन्य मामले में कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा कौशांबी थाने में करवाई गई है. मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का है. वहीं शिकायत के बाद तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की गई है.

दूसरी ओर प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा की योगी सरकार के बीच उपजे विवाद पर बहुजन समाज पार्टी ने कटाक्ष किया है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है. मायावती ने कहा, कहीं ऐसा तो नहीं थी कि ये पार्टियां आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी पर से ध्यान बांट रही हैं. 

जबकि इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बीएसपी के लोगों ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में न पड़कर, बल्कि पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है.

अर्थात बीजेपी व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है.

21:21 May 20

लखनऊ कोर्ट ने लल्लू को हिरासत में भेजा

देर शाम मिली सूचना के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद उन्हें अस्थाई जेल में रखा गया है. अजय कुमार लल्लू ने आगरा में यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से भेजी गई बसों से प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था.

19:33 May 20

कांग्रेस की बसों पर सवाल, अदिति पर कार्रवाई

कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह को पार्टी की महिला इकाई से निलंबित कर दिया गया है. अदिति पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक अदिति सिंह को 'अनुशासनहीनता' के लिए पार्टी की महिला विंग की महासचिव के पद से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सिंह ने पार्टी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं.

गौरतलब है कि  सिंह के खिलाफ एक शिकायत पहले से ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है. पार्टी ने उनके विधायक का दर्जा देने के अयोग्य घोषित करने का भी अनुरोध किया है.

सूत्रों ने कहा कि यह उस समय तय किया गया जब उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक हुई और विधानसभा सत्र में पार्टी की इच्छा के विरुद्ध भाग लिया.

बता दें कि सिंह कांग्रेस की महिला शाखा प्रियदर्शनी के राष्ट्रीय प्रभारी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अदिति ने कांग्रेस को जवाब नहीं दिया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक न छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया. खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

18:38 May 20

बसों के विवाद को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा यह साबित कर दें कि एक भी बस सरकारी थी, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, और अगर यह बात गलत निकली तो दिनेश शर्मा और योगी आदित्यनाथ अपने पदों से इस्तीफा दे दें.

18:30 May 20

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा- बहाने ढूंढ रही है सरकार

pravasi majdur
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा

17:52 May 20

आगरा जिला अदालत से अंतरिम राहत के बाद लखनऊ पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिया

आगरा जिला अदालत में पेश किए जाने के बाद कोर्ट ने अजय कुमार लल्लू की हिरासत बढ़ा दी है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को आगरा की एक अदालत ने 16 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. लल्लू के अलावा प्रदीप माथुर और विनोद कंसल को भी जमानत मिल गई. सभी लोगों को प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा आयोजित बसों की आवाजाही के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कोर्ट ने उन्हें 20,000 रुपये का निजी बॉन्ड देने के लिए कहा. हालांकि, उनकी रिहाई के कुछ मिनट बाद, लल्लू को लखनऊ पुलिस की एक टीम ने फिर से गिरफ्तार कर लिया, जो लल्लू की पेशी के पहले ही आगरा पहुंच चुकी थी.

लल्लू की गिरफ्तारी के संबंध में कांग्रेस के मीडिया समन्वयक ललन कुमार ने पुष्टि की कि लल्लू को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे लखनऊ ले जाया गया.

सीएम योगी ने दिए निर्देश, प्रवासियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को प्रवासियों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, 'हर प्रवासी को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अपने-अपने राज्यों में सम्मानजनक तरीके से लौट सकें.'

17:40 May 20

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा- अनुमति नहीं मिलने के कारण लौटीं बसें

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग

प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के इंतजाम पर चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि अनुमति नहीं मिलने के बाद सभी बसें वापस लौट गई हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन से सभी बसें आगरा बॉर्डर पर सभी बसें खड़ी थीं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में सभी बसों को रवाना किया गया. बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि 20 मई की शाम को 4 बजे तक सभी बसें उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने का इंतजार करेंगी.

17:25 May 20

बस विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय का बयान

बस विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार व्यथित और थके हुए कार्यकर्ताओं की दुर्दशा से चिंतित नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को पार्टी द्वारा राज्य में प्रवेश करने के लिए बसों की अनुमति के लिए धरने पर बैठने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

17:24 May 20

किरावली के एसडीएम नंदकिशोर का बयान

प्रवासी मजदूरों के लिए बस के इंतजाम पर किरावली के एसडीएम नंदकिशोर ने बताया कि हमें तैनात बसों के पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे.

17:18 May 20

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को जिला अदालत में पेश किया गया

प्रवासी मजदूरों के लिए इंतजाम किए गए बसों के ड्राइवर का बयान

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को आगरा की जिला अदालत में पेश किया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू को पार्टी द्वारा राज्य में प्रवेश करने के लिए बसों की अनुमति के लिए धरने पर बैठने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

कांग्रेस प्रमुख को आगरा की दीवानी न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अनुकृति संत के यहां पेश किया गया. पेशी पर जाते समय मीडिया को हाथ हिलाकर कहा रुको हम अभी आते हैं. एसपी सिटी उन्हें दीवानी के गेट नम्बर एक से अंदर लेकर लाए. कोर्ट के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं.

अजय कुमार लल्लू और विवेक बंसल को धारा 188, 269 आईपीसी, और 3/4 महामारी एक्ट, के तहत थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज हुआ था. 

बसों को लेकर हो रहे विवाद पर बस के एक चालक ने यूपी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इन्हीं गाड़ियों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन आज 'टेम्पो के नंबर हैं, फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है' जैसे बहाने बनाए जा रहे हैं.

14:05 May 20

सचिन पायलट का बयान

राजस्थान में ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग की कमान संभाल रहे सचिन पायलट ने प्रवासी मजदूरों की वापसी के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं. पायलट ने बताया, कि राजस्थान देश में ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां मनरेगा के तहत सर्वाधिक रोजगार मुहैया कराया गया है. पायलट के अनुसार 17 अप्रैल को जब उन्होंने विभाग की बैठक की, तब राजस्थान में महज 62 हजार लोग ही नरेगा से काम ले रहे थे, जोकि आज वो संख्या 34 लाख हो गई है. पायलट के अनुसार सरल और सुविधाजनक रूप से ऐसे श्रमिकों को काम मिले और उनका जॉब कार्ड बने इसका प्रयास किया जा रहा है.

13:56 May 20

मजदूरों के लिए भेजी गई बसों की लिस्ट में से 460 बसें अनफिट : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

dinesh sharma
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की बसों पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कहना है कि यात्रा के लिए कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई लगभग 460 बसों की सूची में से सभी यात्रा के लिए अयोग्य हैं. उन्होंने कहा कि पंजीकृत वाहनों की सूची में 98 ऑटो भी शामिल हैं. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर 'प्रवासी बसों' से लोगों को धोखा देने का आरोप भी लगाया.

13:46 May 20

बस विवाद पर राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा- मामला दर्ज कराने का अधिकार

बस विवाद पर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री

उत्तर प्रदेश में पैदल चल रहे मजदूरों को उनके घर छोड़ने के लिए प्रियंका गांधी की पहल पर कांग्रेस की करीब 1000 बस उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर यूपी सरकार से अनुमति नहीं मिलने की वजह से खड़ी हुई हैं. जिसके बाद यूपी सरकार और कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद भी हो गया है.

प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अनुसार यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराने का अधिकार तो बनता है, क्योंकि यूपी सरकार के एसीएस होम के द्वारा प्रियंका गांधी निजी सचिव को लेटर लिखा गया. उसमें कहा गया, कि यूपी सरकार ने बसों के लिए अनुमति दे दी है और उसके बाद फिर बसों को अनुमति ना दी. जबकि हमने इतनी बसें इकट्ठी की उनमे बसों के ड्राइवर और कंडेक्टर हैं. फिर भी पत्र के बाद भी सरकार ने बसों को अनुमति नहीं दी. इसलिए यूपी सरकार का यह मामला तो मुकदमा दर्ज कराने की श्रेणी में आता है.

12:36 May 20

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर धरने पर कांग्रेस कार्यकर्ता

अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

12:10 May 20

aditi singh congress
अदिति सिंह का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक न छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया. खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

अदिति सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत. एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई

12:03 May 20

प्रवासी मजदूरों को लेकर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रियंका गांधी द्वारा यूपी में मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था करने के मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल गौतमबुद्ध नगर में कई कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.

इसमें पूर्व विधायक पंकज मालिक, नोएडा के जिला अध्यक्ष सहित 4 ज्ञात और करीब 50 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी और महामारी अधिनियम के तहत उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

बीती रात नोएडा एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 बस लेकर कई कांग्रेस नेता पहुंचे थे. इस सब पर थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरटीओ विभाग ने 2 बसों को भी सीज कर दिया है. दरअसल पूर्व विधायक पंकज मालिक, वीरेन्द्र गुड्डू, शहाबुदीन सहित दर्जनों नेता बस लेकर पहुंचे थे.

11:59 May 20

यूपी बस विवाद लाइव

migrant labourers up
बीजेपी-कांग्रेस विवाद पर मायावती का ट्वीट

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है.

अलवर के कांग्रेस नेता ने भरतपुर के थाने में आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

एक अन्य मामले में कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा कौशांबी थाने में करवाई गई है. मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का है. वहीं शिकायत के बाद तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की गई है.

दूसरी ओर प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा की योगी सरकार के बीच उपजे विवाद पर बहुजन समाज पार्टी ने कटाक्ष किया है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है. मायावती ने कहा, कहीं ऐसा तो नहीं थी कि ये पार्टियां आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी पर से ध्यान बांट रही हैं. 

जबकि इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बीएसपी के लोगों ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में न पड़कर, बल्कि पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है.

अर्थात बीजेपी व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है.

Last Updated : May 21, 2020, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.