ETV Bharat / bharat

कांग्रेस विशेष समिति की बैठक आज, कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल - Congress Special Committee

आज कांग्रेस विशेष समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक शाम पांच बजे होगी. एके एंटनी, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता समिति के सदस्य हैं.

कांग्रेस विशेष समिति की बैठक आज
कांग्रेस विशेष समिति की बैठक आज
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 8:03 AM IST

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस विशेष समिति की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी. हालांकि बैठक का अभी तक एजेंडा स्पष्ट नहीं है. बता दें कि एके एंटनी, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता समिति के सदस्य हैं.

कांग्रेस ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को होने जा रही कांग्रेस विशेष समिति की बैठक में भी इसपर चर्चा हो सकती है.जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक आज शाम 5 बजे होगी.

वीडियो

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में समीक्षा का मुद्दा उभर रहा है. पार्टी में सुधार की मांग करने के लिए कुछ महीने पहले सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 कांग्रेसी नेताओं में से एक कपिल सिब्बल ने हार की नए सिरे से समीक्षा करने की मांग की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी तक, कांग्रेस नेता सिब्बल पर सवाल उठा रहे हैं.अगस्त में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, संगठनात्मक और संचालन मामलों पर सोनिया गांधी की सहायता के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया था.

tweet
ट्वीट

हाल ही में संपन्न बिहार चुनावों में कांग्रेस 70 सीटों में से केवल 19 सीटें ही जीत सकी थी. कांग्रेस को मध्य प्रदेश उपचुनाव में 28 में से केवल नौ सीटें मिली थीं. कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों और गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी.

पढ़ें : सिब्बल की टिप्पणी पर कांग्रेस के पूर्व नेता संजय झा बोले- भाजपा को हराना असंभव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्होंने प्रचार अभियान में ध्यान नहीं दिया.

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस विशेष समिति की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी. हालांकि बैठक का अभी तक एजेंडा स्पष्ट नहीं है. बता दें कि एके एंटनी, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता समिति के सदस्य हैं.

कांग्रेस ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को होने जा रही कांग्रेस विशेष समिति की बैठक में भी इसपर चर्चा हो सकती है.जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक आज शाम 5 बजे होगी.

वीडियो

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में समीक्षा का मुद्दा उभर रहा है. पार्टी में सुधार की मांग करने के लिए कुछ महीने पहले सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 कांग्रेसी नेताओं में से एक कपिल सिब्बल ने हार की नए सिरे से समीक्षा करने की मांग की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी तक, कांग्रेस नेता सिब्बल पर सवाल उठा रहे हैं.अगस्त में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, संगठनात्मक और संचालन मामलों पर सोनिया गांधी की सहायता के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया था.

tweet
ट्वीट

हाल ही में संपन्न बिहार चुनावों में कांग्रेस 70 सीटों में से केवल 19 सीटें ही जीत सकी थी. कांग्रेस को मध्य प्रदेश उपचुनाव में 28 में से केवल नौ सीटें मिली थीं. कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों और गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी.

पढ़ें : सिब्बल की टिप्पणी पर कांग्रेस के पूर्व नेता संजय झा बोले- भाजपा को हराना असंभव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्होंने प्रचार अभियान में ध्यान नहीं दिया.

Last Updated : Nov 18, 2020, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.