बेंगलुरु: अगली बार जब आप कर्नाटक के शिवमोग्गा अरसालु रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे तो जाने-माने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण (कॉमन मैन) आपका स्वागत करेंगे.
मैसूर के एक मूर्तिकार अरुण योगीराज ने दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन पर कॉमन मैन की पांच फीट लंबी मूर्ति बनाई है.
जाने-माने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण (कॉमन मैन) शिवमोग्गा के अरसालु रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत करेंगे. यात्रियों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र रहेगा.
मैसूर शहर के जाने माने मूर्तिकार अरुण योगीराज पिछले 15 दिनों से कॉमन मैन की मूर्ति तैयार कर रहे हैं. यह पांच फीट लंबी है. अरुण योगीराज अरसालु रेलवे स्टेशन के लिए मालगुडी डेज के स्वामी और फ्रेंड्स की भी मूर्ति तैयार कर रहे हैं.
पढ़ें : कैलेंडर का हिस्सा बने आमिर के किरदार
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरके लक्ष्मण की कॉमन मैन कार्टून पुस्तक प्रकाशित की थी.