ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : 63 हुई पीड़ितों की संख्या, विदेश यात्रा से बचने की सलाह - गैरजरूरी विदेश यात्रा

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला मुंबई में सामने आया है, जिसके बाद भारत में संक्रमितों की संख्या 63 पहुंच गई है. वहीं केरल में एक कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को गैरजरूरी विदेश यात्रा से बचने को कहा है. इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तर प्रदेश दौरा स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा में भी बुधवार को कोरोना वायरस का मुद्दा उठा. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus in india
डीजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 11:40 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में यह संख्या 63 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि केरल में दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 14 हो गए हैं. इस बीच मुंबई से दो और नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 मार्च को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जाने वाले थे. कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को राज्यसभा में भी कोरोना वायरस का मुद्दा उठा.

कोरोना वायरस के कहर के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से चीन, इटली, ईरान, कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचने को कहा है. इसके अतिरिक्त, एक अन्य परामर्श में कहा गया है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम अस्थाई तौर पर उठाया गया है और दस मार्च की आधी रात से यह प्रभावी होगा.

महाराष्ट्र में कुल 11 हुए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें कुछ व्यक्ति उन लोगों के संपर्क में आए थे, जिनमें एक दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

मुंबई में बुधवार को दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि मुबंई में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

दुबई से हाल में लौटे पुणे के एक व्यक्ति और एक महिला के नमूने सोमवार को जांच में सकारात्मक पाए गए थे. पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने बताया कि परिवार ने मुंबई हवाई अड्डे से पुणे तक जिस वाहन में यात्रा की, उसके वाहन चालक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही दंपती की बेटी संक्रमित हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम जारी बयान में कहा गया कि एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो उन लोगों के साथ उसी विमान में था. बयान में कहा गया है कि तीन मरीजों की हालत स्थिर है और लोगों से परेशान न होने की अपील की गई है.

इस बीच जिला प्रशासन ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है, जो शहर में इन मरीजों के संपर्क में आए थे, जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

मंडल आयुक्त दीपक महैसेकर ने बताया कि इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो उन सभी स्थानों पर जाएगी, जहां ये लोग गए थे और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाएगी.

कोरोना वायरस की पुष्टि होने के मद्देनजर स्थानीय सिंघड़ रोड इलाके में स्थित तीन स्कूलों ने अगले दो तीन दिन तक बंद रखने का फैसला किया है, जिनमें नांदेड़ सिटी स्कूल, पवार पब्लिक स्कूल और डीएसके स्कूल शामिल हैं. उधर बीड जिले में तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिन्होंने यहां के इन चार लोगों के साथ दुबई की यात्रा की थी, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है .

जम्मू-कश्मीर के सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के कहर के चलते जम्मू-कश्मीर राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को, जिनमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय शामिल हैं, 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. हालांकि, बोर्ड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं तय रूपरेखा के अनुसार आयोजित की जाएंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनएचएम निदेशक भूपिंदर कुमार ने कहा, 'हम आज जनता और धार्मिक प्रचारकों से अपील करते हैं कि वे इस गंभीर बीमारी पर अंकुश लगाने में हमारी मदद करें.'

श्रीनगर के मेयर ने दी जानकारी

इसके पूर्व दिन में जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया था कि पांच जिलों (जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर) में सभी प्राथमिक स्कूलों, सिनेमा हॉलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

पढ़ें : कोरोना वायरस का खौफ, गाजियाबाद के मार्केट में 80 रुपये किलो बिक रहा है चिकन

कोरोना से संक्रमित महिला की हालत गंभीर
केरल में कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय महिला की हालत गंभीर है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हृदय से जुड़ी पुरानी बीमारियों के कारण उनकी हालत नाजुक है, जबकि उनके 96 वर्षीय पति की हालत स्थिर है.

निगरानी में डॉक्टर
इस बीच, तिरुवाठुक्कल में एक क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को निगरानी में रखा गया है.

अधिकारियों को पता चला था कि कोरोना वायरस से पीड़ित दो लोग शुरुआत में बुखार के इलाज के लिए उसके पास गए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के एक समूह की बैठक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में हुई. बैठक के दौरान केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से कोरोना से निबटने के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई.

कर्नाटक में एक की मौत
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में कोरोना वायरस के चलते होली के रंग में पड़ा भंग

मरीजों की स्थिति स्थिर
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली स्थित मेदांता एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. मंत्री के हवाले से बयान में कहा गया है मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं.

उन्होंने दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बातचीत की, जहां कोरोना वायरस के मरीज विभिन्न अस्पतालों के पृथक केंद्र में भर्ती हैं.

जयपुर में एक व्यक्ति अनुमानित पॉजिटिव
दुबई से लौटे जयपुर निवासी एक 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रथम परीक्षण में अनुमानित पॉजिटिव पाया गया है. वह बीती 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटे थे.

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 85 वर्षीय वृद्ध का पहला परीक्षण पॉजिटिव पाया गया हालांकि पुष्टि के लिए फिर से नए नमूने को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि रोगी को चिकित्सालय के पृथक वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि इन लोगों से संबंधित 235 लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है.

पढ़ें : कोरोना वायरस: जानिए, मास्क पहनना कितना जरूरी, कैसे बढ़ाएं शरीर की इम्युनिटी

तिरुपति मंदिर प्रबंधन ने विदेशियों और अनिवासी भारतीयों के लिए जारी किया परामर्श
भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने विदेशियों और प्रवासी भारतीयों को परामर्श जारी कर कहा है कि वह भारत पहुंचने के बाद 28 दिन तक मंदिर में न आएं.

कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर टीटीडी ने मंगलवार देर रात यह परामर्श जारी किया.

पढ़ें : ईरान से 58 यात्री लौटे भारत, जयशंकर बोले- एक मिशन पूरा, अगले की तैयारी

तेलंगाना में कोरोना वायरस के ताजा मामले की पुष्टि नहीं
तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 वर्षीय एक इंजीनियर के ठीक हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंदर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

राज्य में दो मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था, जब दुबई से लौटे 24 साल के इंजीनियर के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

बेंगलुरु में काम करने वाले इंजीनियर का यहां सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंत्री ने कहा, 'जिस व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि हुई थी वह ठीक हो गया है लेकिन उसे एहतियात के तौर पर अस्पताल में 14 दिन के लिए रखा गया है.'

उन्होंने बताया कि मरीज का नमूना एकत्र किया गया था और पहले की गई जांच का नतीजा नकारात्मक पाया गया था और एक अन्य जांच होना अभी बाकी है.

राजेंदर ने बताया कि दोनों जांच के नतीजे दो बार नकारात्मक पाए जाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

दिल्ली में मंगलवार को 3534 यात्रियों की जांच हुई
दिल्ली सरकार ने बताया है कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से मंगलवार को यहां आए 3534 यात्रियों की जांच की गई.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति में लेह में वायरस की पुष्टि हुई है.

पढ़ें-कोरोना वायरस : फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रद

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में यह संख्या 63 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि केरल में दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 14 हो गए हैं. इस बीच मुंबई से दो और नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 मार्च को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जाने वाले थे. कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को राज्यसभा में भी कोरोना वायरस का मुद्दा उठा.

कोरोना वायरस के कहर के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से चीन, इटली, ईरान, कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचने को कहा है. इसके अतिरिक्त, एक अन्य परामर्श में कहा गया है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम अस्थाई तौर पर उठाया गया है और दस मार्च की आधी रात से यह प्रभावी होगा.

महाराष्ट्र में कुल 11 हुए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें कुछ व्यक्ति उन लोगों के संपर्क में आए थे, जिनमें एक दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

मुंबई में बुधवार को दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि मुबंई में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

दुबई से हाल में लौटे पुणे के एक व्यक्ति और एक महिला के नमूने सोमवार को जांच में सकारात्मक पाए गए थे. पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने बताया कि परिवार ने मुंबई हवाई अड्डे से पुणे तक जिस वाहन में यात्रा की, उसके वाहन चालक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही दंपती की बेटी संक्रमित हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम जारी बयान में कहा गया कि एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो उन लोगों के साथ उसी विमान में था. बयान में कहा गया है कि तीन मरीजों की हालत स्थिर है और लोगों से परेशान न होने की अपील की गई है.

इस बीच जिला प्रशासन ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है, जो शहर में इन मरीजों के संपर्क में आए थे, जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

मंडल आयुक्त दीपक महैसेकर ने बताया कि इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो उन सभी स्थानों पर जाएगी, जहां ये लोग गए थे और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाएगी.

कोरोना वायरस की पुष्टि होने के मद्देनजर स्थानीय सिंघड़ रोड इलाके में स्थित तीन स्कूलों ने अगले दो तीन दिन तक बंद रखने का फैसला किया है, जिनमें नांदेड़ सिटी स्कूल, पवार पब्लिक स्कूल और डीएसके स्कूल शामिल हैं. उधर बीड जिले में तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिन्होंने यहां के इन चार लोगों के साथ दुबई की यात्रा की थी, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है .

जम्मू-कश्मीर के सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के कहर के चलते जम्मू-कश्मीर राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को, जिनमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय शामिल हैं, 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. हालांकि, बोर्ड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं तय रूपरेखा के अनुसार आयोजित की जाएंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनएचएम निदेशक भूपिंदर कुमार ने कहा, 'हम आज जनता और धार्मिक प्रचारकों से अपील करते हैं कि वे इस गंभीर बीमारी पर अंकुश लगाने में हमारी मदद करें.'

श्रीनगर के मेयर ने दी जानकारी

इसके पूर्व दिन में जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया था कि पांच जिलों (जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर) में सभी प्राथमिक स्कूलों, सिनेमा हॉलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

पढ़ें : कोरोना वायरस का खौफ, गाजियाबाद के मार्केट में 80 रुपये किलो बिक रहा है चिकन

कोरोना से संक्रमित महिला की हालत गंभीर
केरल में कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय महिला की हालत गंभीर है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हृदय से जुड़ी पुरानी बीमारियों के कारण उनकी हालत नाजुक है, जबकि उनके 96 वर्षीय पति की हालत स्थिर है.

निगरानी में डॉक्टर
इस बीच, तिरुवाठुक्कल में एक क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को निगरानी में रखा गया है.

अधिकारियों को पता चला था कि कोरोना वायरस से पीड़ित दो लोग शुरुआत में बुखार के इलाज के लिए उसके पास गए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के एक समूह की बैठक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में हुई. बैठक के दौरान केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से कोरोना से निबटने के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई.

कर्नाटक में एक की मौत
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में कोरोना वायरस के चलते होली के रंग में पड़ा भंग

मरीजों की स्थिति स्थिर
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली स्थित मेदांता एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. मंत्री के हवाले से बयान में कहा गया है मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं.

उन्होंने दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बातचीत की, जहां कोरोना वायरस के मरीज विभिन्न अस्पतालों के पृथक केंद्र में भर्ती हैं.

जयपुर में एक व्यक्ति अनुमानित पॉजिटिव
दुबई से लौटे जयपुर निवासी एक 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रथम परीक्षण में अनुमानित पॉजिटिव पाया गया है. वह बीती 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटे थे.

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 85 वर्षीय वृद्ध का पहला परीक्षण पॉजिटिव पाया गया हालांकि पुष्टि के लिए फिर से नए नमूने को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि रोगी को चिकित्सालय के पृथक वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि इन लोगों से संबंधित 235 लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है.

पढ़ें : कोरोना वायरस: जानिए, मास्क पहनना कितना जरूरी, कैसे बढ़ाएं शरीर की इम्युनिटी

तिरुपति मंदिर प्रबंधन ने विदेशियों और अनिवासी भारतीयों के लिए जारी किया परामर्श
भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने विदेशियों और प्रवासी भारतीयों को परामर्श जारी कर कहा है कि वह भारत पहुंचने के बाद 28 दिन तक मंदिर में न आएं.

कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर टीटीडी ने मंगलवार देर रात यह परामर्श जारी किया.

पढ़ें : ईरान से 58 यात्री लौटे भारत, जयशंकर बोले- एक मिशन पूरा, अगले की तैयारी

तेलंगाना में कोरोना वायरस के ताजा मामले की पुष्टि नहीं
तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 वर्षीय एक इंजीनियर के ठीक हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंदर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

राज्य में दो मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था, जब दुबई से लौटे 24 साल के इंजीनियर के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

बेंगलुरु में काम करने वाले इंजीनियर का यहां सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंत्री ने कहा, 'जिस व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि हुई थी वह ठीक हो गया है लेकिन उसे एहतियात के तौर पर अस्पताल में 14 दिन के लिए रखा गया है.'

उन्होंने बताया कि मरीज का नमूना एकत्र किया गया था और पहले की गई जांच का नतीजा नकारात्मक पाया गया था और एक अन्य जांच होना अभी बाकी है.

राजेंदर ने बताया कि दोनों जांच के नतीजे दो बार नकारात्मक पाए जाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

दिल्ली में मंगलवार को 3534 यात्रियों की जांच हुई
दिल्ली सरकार ने बताया है कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से मंगलवार को यहां आए 3534 यात्रियों की जांच की गई.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति में लेह में वायरस की पुष्टि हुई है.

पढ़ें-कोरोना वायरस : फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रद

Last Updated : Mar 11, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.