भोपालः मध्यप्रदेश में भगवान गणेश की एक बड़ी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान आज सुबह दो नावों के पलटने से 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई. जबकि छह लोगों को बचा लिया गया है. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है.
भोपाल शहर के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि यह घटना छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे हुई.
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त वे लोग गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने गए थे.
पढ़ें-देखें भोपाल नाव हादसे का LIVE वीडियो
वली ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इन दो नावों में 19 लोग सवार थे. 11 शव तालाब से निकाल लिए गए हैं. छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया और दो लोगों की तलाश की जा रही है.
मारे गए लोग पिपलानी इलाके के रहने वाले थे.
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो नावों पर करीब 19 लोग सवार थे. किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था. जैसे ही प्रतिमा वाली नाव पलटी, तो उसमें सवार लोग दूसरी नाव पर कूदने लगे. लिहाजा उस नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह भी पलट गई.
एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इस घटना की मेजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है. उनकी हर संभव मदद की जायेगी.
उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि 4 लाख से बढ़ाकर 11 लाख रूपये देने के निर्देश जारी किये हैं.
उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जायेगा.
घटनास्थल पर पहुंचे प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस हादसे में दो और लोगों के डूबने की आशंका है. उनकी तलाश जारी है.