नई दिल्ली : भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'हां, चीन ने ये इलाके कब्जाए हैं.' उन्होंने उन जगहों की लिस्ट दी, जो उनके मुताबिक, कांग्रेस के शासनकाल में गंवा दी गईं. इसमें अक्साई चिन से लेकर पैंगनक और चबजी घाटी, दूम चेले जैसे इलाकों के नाम दिए गए हैं.
भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्वीट में लिखा कि 'हां, चीन ने ये इलाके कब्जाए हैं.' उन्होंने उन जगहों की लिस्ट दी, जो उनके मुताबिक, कांग्रेस के शासनकाल में गंवा दी गईं. इसमें अक्साई चिन से लेकर पैंगनक और चबजी घाटी, दूम चेले जैसे इलाकों का नाम दिया गया है.
नामग्याल ने अपने ट्वीट में दो तस्वीरें पोस्ट कीं.
1962 में कांग्रेस राज के दौरान अक्साई चिन (37,244 किलोमीटर).
यूपीए राज में 2008 तक चुमूर इलाके के तिया पैंगनक और चाबजी घाटी (250 मीटर लंबाई).
2008 में चीनी सीना ने देमजोक में जोरावर किले को ध्वस्त किया.
2012 में चीनी सैनिकों ने ऑब्जर्विंग पॉइंट बनाया.
भारत ने दुंगटी और देमचोक के बीच दूम चेले (एंशियंट ट्रेड पॉइंट) को गंवाया.
इसका जवाब आज राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया. उन्होंने पूरे मुद्दे पर पीएम की खामोशी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चीन के साथ जारी तनाव के मुद्दे पर पीएम मोदी खामोश हैं.
इससे संबंधित खबर यहां पढ़ें
राहुल ने फिर कसा तंज, 'चीन हमारी सीमा में घुसा, खामोश और गायब हैं पीएम मोदी'