ETV Bharat / bharat

अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

अरुण जेटली का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:38 AM IST

15:15 August 25

अरुण जेटली के बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

अरुण जेटली के बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

तेज बारिश के बीच निगमबोध घाट पर जेटली के बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

15:01 August 25

अरुण जेटली के बेटे रोहन देंगे मुखाग्नि

जेटली का अंतिम संस्कार.

निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ जेटली का अंतिम संस्कार. पूरे विधि-विधान के साथ की जारी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया. अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली देंगे मुखाग्नि.

14:18 August 25

निगमबोध घाट पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर

निगमबोध घाट पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर

निगमबोध घाट पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर. अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. भारी संख्या में निगमबोध घाट पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी अंतिम  विदाई.

14:18 August 25

निगमबोध घाट पर लोगो का जमावड़ा.

13:12 August 25

जेटली का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना

जेटली का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भाजपा मुख्यालय से निगम बोध घाट फूलों से सजी तोप गाड़ी में ले जाया जा रहा है. पूरा माहौल 'जेटली जी अमर रहें' के नारों से गूंज रहा है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 2:30 बजे पूरे राजकीय सम्मान से किया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ता और शोकाकुल लोग सुबह से ही भाजपा मुख्यालय के बाहर जेटली को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कतार में खड़े थे.

13:07 August 25

रिजिजू ने दी जेटली को श्रद्धांजलि

रिजिजू ने दी जेटली को श्रद्धांजलि.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जेटली को श्रद्धासुमन अर्पित किये.

13:06 August 25

गड़करी ने दी अरुण जेटली को भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि

गड़करी ने दी अरुण जेटली को भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि.

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जेटली को श्रद्धांजलि दी.

12:53 August 25

इन नेताओं ने भी दी जेटली को श्रद्धांजलि

जेटली के निधन पर चौधरी वीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया

जेटली के निधन पर चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के अलावा पूरे देश को उनकी जरूरत थी. उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने की जो क्षमता उनके पास थी, वैसी दुर्लभ है. वीरेंद्र सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्रियों हर्षवर्धन और पीयूष गोयल और झारखंड के सीएम रघुबर दास ने अरुण जेटली को भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी.

12:49 August 25

सत्यपाल मलिक ने दी जेटली को श्रद्धांजलि

सत्यपाल मलिक ने दी जेटली को श्रद्धांजलि.

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि.

12:32 August 25

राजनाथ सिंह ने जेटली को दी श्रद्धांजलि

राजनाथ सिंह ने जेटली को दी श्रद्धांजलि.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की.

11:27 August 25

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी मुख्यालय के अंदर रखा गया पार्थिव शरीर. गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.

11:03 August 25

पार्थिव शरीर अंदर ले जाया गया

बीजेपी मुख्यालय के अंदर ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास से जनता के दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय में लाया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता का पार्थिव शरीर सुबह लगभग 10.58 बजे फूलों से सजे एक सैन्य वाहन में पार्टी मुख्यालय लाया गया.

जेटली के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले काफिले के साथ कई भाजपा नेता और परिवार के सदस्य भी मुख्यालय पहुंचे.

10:57 August 25

बीजेपी मुख्यालय पहुंचा पार्थिव शरीर

बीजेपी मुख्यालय पहुंचा पार्थिव शरीर

बीजेपी मुख्यालय पहुंचा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर. गन कैरिज से पार्थिव शरीर उतार कर ले जाया जा रहा मुख्यालय के अंदर.

10:33 August 25

अमित शाह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह.

बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके है. कुछ ही देर में अरुण जेटली का पार्थिव शरीर पहुंचने वाला है. काफी संख्या में लोगों का भीड़ मुख्यालय पर जमा है.

10:20 August 25

पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा बीजेपी मुख्याल्य

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास से जनता दर्शन केलिए भाजपा मुख्यालय में ले जाया गया. जेटली का पार्थिव शरीर ले जा रहे फूलों से लदे सैन्य वाहन के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता भी काफिले में आए.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा मुख्यालय में पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट के लिए ले जाया जाएगा.

10:08 August 25

जानकारी देते हमारे संवाददाता.

धीरे-धीरे कैरिज बीजेपी मुख्याल्य की ओर बढ़ रहा है. साथ ही काफी संख्या में लोग भी किनारे-किनारे आगे बढ़ रहे हैं. सुरक्षा के सारे इंतेजाम किए गए हैं.

09:41 August 25

अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को ले जाने की तैयारियां पूरी

जेटली के शव को ले जाने के लिए तैयार किया गया गन कैरिज

गन कैरिज से अरुण जेटली को ले जाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से बीजेपी मुख्याल्य ले जाया जा रहा है. वहां लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे.

गन कैरिज से पूर्व रक्षा मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को पार्टी दफ्तर ले जाया जा रहा है. गन कैरिज से सिर्फ प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति को ही ले जाया जाता है. जेटली भी पूर्व में रक्षा मंत्री रहे थे.

09:17 August 25

जेटली आवास पर जमा हो रहे नेता

जेटली आवास पहुंच रहे नेता

जेटली के आवास पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है. खी नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में  आज सुबह बीजेपी नेता राम माधव, कैलाश विजयवर्गीय और शिवप्रताप पहुंचे. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी जेटली को श्रद्धांजलि दी. पूर्व आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी जेटली आवास पहुंचे. लोगों का हुजूम लगना शुरू हो गया है.

08:05 August 25

जेटली के निधन पर जी किशन रेड्डी ने जताया शोक

जी किशन रेड्डी की प्रतिक्रिया

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि उनके साथ युवावस्था से ही लंबा समय बिताने का मौका मिला. रेड्डी ने बताया कि अरुण जेटली हर शाम छह बजे से नौ बजे तक पार्टी दफ्तर में आते थे.

उन्होंने बताया कि सर्दियों के समय जेटली उन्हें कपड़े भी दिलाते थे. रेड्डी ने बताया कि जेटली मंत्रियों को उनके कार्यकाल और कार्यालय की समझ कराते थे.

08:03 August 25

तीन घंटे तक जेटली के परिजनों के साथ रहे शाह, पीएम मोदी ने को बताया 'प्यारा मित्र'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर शनिवार को करीब साढ़े तीन घंटे बिताए. जेटली का शनिवार दोपहर को एम्स में निधन हो गया. शाह ने कहा कि जेटली भ्रष्टाचार के खिलाफ योद्धा थे. 

पढ़ें: अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी अरुण जेटली के साथ कामकाज के अपने लंबे समय को याद किया और कहा कि वह सोच नहीं सकते कि वह यहां बहरीन में हैं जबकि उनके प्रिय मित्र नहीं रहे. जेटली का शनिवार की दोपहर नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं यह सोच नहीं सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं जबकि मेरे प्यारे दोस्त अरुण जेटली नहीं रहे. कुछ दिन पहले हमने अपनी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी को खो दिया था. आज मेरे प्यारे मित्र अरुण चले गये.'

07:56 August 25

निगम बोध घाट पर दो बजे होगा अंतिम संस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जीवन यात्रा.

जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को निगम बोध घाट पर अपराह्न् दो बजे किया जाएगा. जेटली के पार्थिव शरीर को उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर ले जाया गया है.

पार्टी कार्यकता और अन्य लोग जेटली के अंतिम दर्शन कर सकें, इसके लिए रविवार सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.

पढ़ें: अरुण जेटली नहीं रहे, लंबे समय से बीमार थे

पढ़ें: LIVE: जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पढ़ें: वित्त मंत्री के रूप में कैसे थे जेटली, देखिये चित्रों में उनका जीवन

पढ़ें: 2014 से ही चल रहा था जेटली का इलाज

पढ़ें: तस्वीरों में देखिए अरुण जेटली की जीवन यात्रा

पढ़ें: ऐसी थी अरुण जेटली की जीवन यात्रा...एक नज़र

पढ़ें: BJP और प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुख्य संकटमोचक थे जेटली

पढ़ें: वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

07:51 August 25

LIVE: नहीं रहे जेटली, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

जेटली थे प्रखर वक्ता, देखें.

नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को यहां एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

यहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और उन्हें बाद में लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा. जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था. 

एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल प्रमुख आरती विज ने जेटली के निधन की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'बहुत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व वित्तमंत्री व सांसद अरुण जेटली जी का शनिवार दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया. वह यहां एम्स में नौ अगस्त से भर्ती थे और उनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा था.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला. इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष रहे.

वित्त मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान, जेटली ने भारत के अप्रत्यक्ष कर ढांचे को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान ही नोटबंदी का निर्णय भी लिया गया था.

उन्हें उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद हंसराज हंस, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता शामिल रहे. 

इससे पहले जेटली के निधन की खबर सुनकर एम्स पहुंचने वालों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, जितेंद्र सिंह, अनुराग ठाकुर, भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मनोज तिवारी एवं रमेश बिधूड़ी प्रमुख रूप से शामिल रहे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सबसे भरोसेमंद सहयोगी और एक कुशल वकील जेटली के लिए सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जेटली के निधन ने बौद्धिक पारिस्थितिकी तंत्र में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा, 'श्री अरुण जेटली जी का लंबी बीमारी के बाद निधन होने से काफी दुखी हूं. वह एक शानदार वकील, एक अनुभवी सांसद और एक प्रतिष्ठित मंत्री थे. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया.'

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उनके निधन को राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

उपराष्ट्रपति नायडू को चेन्नई से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जाना था. उन्होंने अपनी यात्रा बीच में छोड़ कर वापस दिल्ली लौटने का फैसला किया. 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है और भाजपा व जेटली का एक अटूट रिश्ता था.

मोदी ने कहा, 'भाजपा और अरुण जेटली जी का अटूट रिश्ता रहा. एक छात्र नेता के रूप में वह आपातकाल के दौरान हमारे लोकतंत्र की रक्षा करने में सबसे आगे थे. वह हमारी पार्टी के एक बहुत पसंदीदा चेहरा बने. उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों और विचारधारा को समाज के व्यापक दायरे में जोड़ने का काम किया.'

उन्होंने कहा, 'मैंने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया, जिसे दशकों तक जानने का मुझे सम्मान मिला. मुद्दों पर समझ और मामलों की बारीक जानकारी रखने वाली विशेषताओं के वह धनी थे. वह हमें अपनी अच्छी यादों के साथ छोड़कर चले गए हैं. हम उन्हें याद रखेंगे!'

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पूर्ववर्ती जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने कहा, 'श्री अरुण जेटली जी के जाने से कैसी क्षति हुई है, कोई भी शब्द इसे बयां नहीं कर सकते हैं.'

सीतारमण ने कहा, 'हम में से कई लोगों के लिए वह एक मार्गदर्शक थे. उनसे बहुत कुछ सीखा है. वह एक बड़े दिल वाले इंसान थे.'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, 'एक सार्वजनिक शख्सीयत, सांसद और मंत्री के रूप में जेटली जी की लंबी पारी रही और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.'

क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया. जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उपाध्यक्ष रहे थे. 

अमेरिका, फ्रांस, चीन और जर्मनी के राजदूतों ने भी जेटली के निधन पर शोक जताया. 

15:15 August 25

अरुण जेटली के बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

अरुण जेटली के बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

तेज बारिश के बीच निगमबोध घाट पर जेटली के बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

15:01 August 25

अरुण जेटली के बेटे रोहन देंगे मुखाग्नि

जेटली का अंतिम संस्कार.

निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ जेटली का अंतिम संस्कार. पूरे विधि-विधान के साथ की जारी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया. अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली देंगे मुखाग्नि.

14:18 August 25

निगमबोध घाट पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर

निगमबोध घाट पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर

निगमबोध घाट पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर. अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. भारी संख्या में निगमबोध घाट पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी अंतिम  विदाई.

14:18 August 25

निगमबोध घाट पर लोगो का जमावड़ा.

13:12 August 25

जेटली का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना

जेटली का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भाजपा मुख्यालय से निगम बोध घाट फूलों से सजी तोप गाड़ी में ले जाया जा रहा है. पूरा माहौल 'जेटली जी अमर रहें' के नारों से गूंज रहा है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 2:30 बजे पूरे राजकीय सम्मान से किया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ता और शोकाकुल लोग सुबह से ही भाजपा मुख्यालय के बाहर जेटली को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कतार में खड़े थे.

13:07 August 25

रिजिजू ने दी जेटली को श्रद्धांजलि

रिजिजू ने दी जेटली को श्रद्धांजलि.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जेटली को श्रद्धासुमन अर्पित किये.

13:06 August 25

गड़करी ने दी अरुण जेटली को भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि

गड़करी ने दी अरुण जेटली को भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि.

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जेटली को श्रद्धांजलि दी.

12:53 August 25

इन नेताओं ने भी दी जेटली को श्रद्धांजलि

जेटली के निधन पर चौधरी वीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया

जेटली के निधन पर चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के अलावा पूरे देश को उनकी जरूरत थी. उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने की जो क्षमता उनके पास थी, वैसी दुर्लभ है. वीरेंद्र सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्रियों हर्षवर्धन और पीयूष गोयल और झारखंड के सीएम रघुबर दास ने अरुण जेटली को भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी.

12:49 August 25

सत्यपाल मलिक ने दी जेटली को श्रद्धांजलि

सत्यपाल मलिक ने दी जेटली को श्रद्धांजलि.

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि.

12:32 August 25

राजनाथ सिंह ने जेटली को दी श्रद्धांजलि

राजनाथ सिंह ने जेटली को दी श्रद्धांजलि.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की.

11:27 August 25

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी मुख्यालय के अंदर रखा गया पार्थिव शरीर. गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.

11:03 August 25

पार्थिव शरीर अंदर ले जाया गया

बीजेपी मुख्यालय के अंदर ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास से जनता के दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय में लाया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता का पार्थिव शरीर सुबह लगभग 10.58 बजे फूलों से सजे एक सैन्य वाहन में पार्टी मुख्यालय लाया गया.

जेटली के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले काफिले के साथ कई भाजपा नेता और परिवार के सदस्य भी मुख्यालय पहुंचे.

10:57 August 25

बीजेपी मुख्यालय पहुंचा पार्थिव शरीर

बीजेपी मुख्यालय पहुंचा पार्थिव शरीर

बीजेपी मुख्यालय पहुंचा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर. गन कैरिज से पार्थिव शरीर उतार कर ले जाया जा रहा मुख्यालय के अंदर.

10:33 August 25

अमित शाह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह.

बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके है. कुछ ही देर में अरुण जेटली का पार्थिव शरीर पहुंचने वाला है. काफी संख्या में लोगों का भीड़ मुख्यालय पर जमा है.

10:20 August 25

पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा बीजेपी मुख्याल्य

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास से जनता दर्शन केलिए भाजपा मुख्यालय में ले जाया गया. जेटली का पार्थिव शरीर ले जा रहे फूलों से लदे सैन्य वाहन के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता भी काफिले में आए.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा मुख्यालय में पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट के लिए ले जाया जाएगा.

10:08 August 25

जानकारी देते हमारे संवाददाता.

धीरे-धीरे कैरिज बीजेपी मुख्याल्य की ओर बढ़ रहा है. साथ ही काफी संख्या में लोग भी किनारे-किनारे आगे बढ़ रहे हैं. सुरक्षा के सारे इंतेजाम किए गए हैं.

09:41 August 25

अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को ले जाने की तैयारियां पूरी

जेटली के शव को ले जाने के लिए तैयार किया गया गन कैरिज

गन कैरिज से अरुण जेटली को ले जाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से बीजेपी मुख्याल्य ले जाया जा रहा है. वहां लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे.

गन कैरिज से पूर्व रक्षा मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को पार्टी दफ्तर ले जाया जा रहा है. गन कैरिज से सिर्फ प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति को ही ले जाया जाता है. जेटली भी पूर्व में रक्षा मंत्री रहे थे.

09:17 August 25

जेटली आवास पर जमा हो रहे नेता

जेटली आवास पहुंच रहे नेता

जेटली के आवास पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है. खी नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में  आज सुबह बीजेपी नेता राम माधव, कैलाश विजयवर्गीय और शिवप्रताप पहुंचे. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी जेटली को श्रद्धांजलि दी. पूर्व आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी जेटली आवास पहुंचे. लोगों का हुजूम लगना शुरू हो गया है.

08:05 August 25

जेटली के निधन पर जी किशन रेड्डी ने जताया शोक

जी किशन रेड्डी की प्रतिक्रिया

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि उनके साथ युवावस्था से ही लंबा समय बिताने का मौका मिला. रेड्डी ने बताया कि अरुण जेटली हर शाम छह बजे से नौ बजे तक पार्टी दफ्तर में आते थे.

उन्होंने बताया कि सर्दियों के समय जेटली उन्हें कपड़े भी दिलाते थे. रेड्डी ने बताया कि जेटली मंत्रियों को उनके कार्यकाल और कार्यालय की समझ कराते थे.

08:03 August 25

तीन घंटे तक जेटली के परिजनों के साथ रहे शाह, पीएम मोदी ने को बताया 'प्यारा मित्र'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर शनिवार को करीब साढ़े तीन घंटे बिताए. जेटली का शनिवार दोपहर को एम्स में निधन हो गया. शाह ने कहा कि जेटली भ्रष्टाचार के खिलाफ योद्धा थे. 

पढ़ें: अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी अरुण जेटली के साथ कामकाज के अपने लंबे समय को याद किया और कहा कि वह सोच नहीं सकते कि वह यहां बहरीन में हैं जबकि उनके प्रिय मित्र नहीं रहे. जेटली का शनिवार की दोपहर नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं यह सोच नहीं सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं जबकि मेरे प्यारे दोस्त अरुण जेटली नहीं रहे. कुछ दिन पहले हमने अपनी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी को खो दिया था. आज मेरे प्यारे मित्र अरुण चले गये.'

07:56 August 25

निगम बोध घाट पर दो बजे होगा अंतिम संस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जीवन यात्रा.

जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को निगम बोध घाट पर अपराह्न् दो बजे किया जाएगा. जेटली के पार्थिव शरीर को उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर ले जाया गया है.

पार्टी कार्यकता और अन्य लोग जेटली के अंतिम दर्शन कर सकें, इसके लिए रविवार सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.

पढ़ें: अरुण जेटली नहीं रहे, लंबे समय से बीमार थे

पढ़ें: LIVE: जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पढ़ें: वित्त मंत्री के रूप में कैसे थे जेटली, देखिये चित्रों में उनका जीवन

पढ़ें: 2014 से ही चल रहा था जेटली का इलाज

पढ़ें: तस्वीरों में देखिए अरुण जेटली की जीवन यात्रा

पढ़ें: ऐसी थी अरुण जेटली की जीवन यात्रा...एक नज़र

पढ़ें: BJP और प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुख्य संकटमोचक थे जेटली

पढ़ें: वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

07:51 August 25

LIVE: नहीं रहे जेटली, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

जेटली थे प्रखर वक्ता, देखें.

नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को यहां एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

यहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और उन्हें बाद में लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा. जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था. 

एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल प्रमुख आरती विज ने जेटली के निधन की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'बहुत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व वित्तमंत्री व सांसद अरुण जेटली जी का शनिवार दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया. वह यहां एम्स में नौ अगस्त से भर्ती थे और उनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा था.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला. इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष रहे.

वित्त मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान, जेटली ने भारत के अप्रत्यक्ष कर ढांचे को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान ही नोटबंदी का निर्णय भी लिया गया था.

उन्हें उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद हंसराज हंस, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता शामिल रहे. 

इससे पहले जेटली के निधन की खबर सुनकर एम्स पहुंचने वालों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, जितेंद्र सिंह, अनुराग ठाकुर, भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मनोज तिवारी एवं रमेश बिधूड़ी प्रमुख रूप से शामिल रहे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सबसे भरोसेमंद सहयोगी और एक कुशल वकील जेटली के लिए सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जेटली के निधन ने बौद्धिक पारिस्थितिकी तंत्र में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा, 'श्री अरुण जेटली जी का लंबी बीमारी के बाद निधन होने से काफी दुखी हूं. वह एक शानदार वकील, एक अनुभवी सांसद और एक प्रतिष्ठित मंत्री थे. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया.'

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उनके निधन को राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

उपराष्ट्रपति नायडू को चेन्नई से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जाना था. उन्होंने अपनी यात्रा बीच में छोड़ कर वापस दिल्ली लौटने का फैसला किया. 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है और भाजपा व जेटली का एक अटूट रिश्ता था.

मोदी ने कहा, 'भाजपा और अरुण जेटली जी का अटूट रिश्ता रहा. एक छात्र नेता के रूप में वह आपातकाल के दौरान हमारे लोकतंत्र की रक्षा करने में सबसे आगे थे. वह हमारी पार्टी के एक बहुत पसंदीदा चेहरा बने. उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों और विचारधारा को समाज के व्यापक दायरे में जोड़ने का काम किया.'

उन्होंने कहा, 'मैंने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया, जिसे दशकों तक जानने का मुझे सम्मान मिला. मुद्दों पर समझ और मामलों की बारीक जानकारी रखने वाली विशेषताओं के वह धनी थे. वह हमें अपनी अच्छी यादों के साथ छोड़कर चले गए हैं. हम उन्हें याद रखेंगे!'

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पूर्ववर्ती जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने कहा, 'श्री अरुण जेटली जी के जाने से कैसी क्षति हुई है, कोई भी शब्द इसे बयां नहीं कर सकते हैं.'

सीतारमण ने कहा, 'हम में से कई लोगों के लिए वह एक मार्गदर्शक थे. उनसे बहुत कुछ सीखा है. वह एक बड़े दिल वाले इंसान थे.'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, 'एक सार्वजनिक शख्सीयत, सांसद और मंत्री के रूप में जेटली जी की लंबी पारी रही और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.'

क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया. जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उपाध्यक्ष रहे थे. 

अमेरिका, फ्रांस, चीन और जर्मनी के राजदूतों ने भी जेटली के निधन पर शोक जताया. 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 4:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.