ETV Bharat / state

Delhi: दिवाली के बाद प्रदूषण से बढ़ीं मुश्किलें, दो साल के मुकाबले हालात बेहद खराब

दिल्ली में पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बावजूद भी खूब हुई आतिशबाजी. शहर के कई इलाकों में AQI 360 से अधिक रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए, दिल्ली सरकार ने पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था. इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य शहर में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करना था. हालांकि, दीपावली के अवसर पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे कल्याणकारी उपायों का प्रभाव कमज़ोर पड़ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि दीपावली पर हुई आतिशबाजी ने प्रदूषण को पिछले दो सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

प्रदूषण के आंकड़े: दीपावली के दिन 2023 में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एएक्यूआई) 328 दर्ज किया गया, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में अधिक था. उदाहरण के लिए, 2022 में यह 312 और 2021 में 382 था. दीपावली के बाद के दिनों में भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, 2023 में इस इंडेक्स ने 358 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि 2022 में यह 303 था.

दिल्ली में पटाखों पर था प्रतिबंध
दिल्ली में पटाखों पर था प्रतिबंध (ETV Bharat)

छोटी दीपावली के दिन भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक था. 30 अक्टूबर को 2023 में एएक्यूआई 307 था, जबकि पिछले वर्षों में यह संख्या क्रमशः 296, 314, 259 और 220 रही थी. यह स्पष्ट है कि दीपावली के आसपास के दिनों में प्रदूषण में वृद्धि हुई है.

प्रदूषण के कारण: पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र रावत के अनुसार, इस बढ़ते प्रदूषण के कई कारण हैं. इनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जल रही पराली, दीपावली पर की जाने वाली आतिशबाजी, हवा की गति में कमी और तापमान की गिरावट शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, दिल्ली में वाहनों की बढ़ती संख्या और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास भी इस समस्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

यह भी पढ़ें- Delhi: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब जले पटाखे, लोग बोले 'कोरोना जैसे हालात, मास्क लगाना पड़ रहा है'

हवा की गति में कमी और तापमान में गिरावट से वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण गैसों का सुधार नहीं हो पाता, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है.

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप): दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू किया हुआ है. इस प्लान का वर्तमान में दूसरा चरण लागू है. यदि प्रदूषण का स्तर और बढ़ता है, तो ग्रैप का तीसरा चरण सक्रिय किया जा सकता है, जिसमें कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जाएंगी, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- Delhi: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब जले पटाखे, लोग बोले 'कोरोना जैसे हालात, मास्क लगाना पड़ रहा है'

नई दिल्ली: दिल्ली में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए, दिल्ली सरकार ने पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था. इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य शहर में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करना था. हालांकि, दीपावली के अवसर पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे कल्याणकारी उपायों का प्रभाव कमज़ोर पड़ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि दीपावली पर हुई आतिशबाजी ने प्रदूषण को पिछले दो सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

प्रदूषण के आंकड़े: दीपावली के दिन 2023 में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एएक्यूआई) 328 दर्ज किया गया, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में अधिक था. उदाहरण के लिए, 2022 में यह 312 और 2021 में 382 था. दीपावली के बाद के दिनों में भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, 2023 में इस इंडेक्स ने 358 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि 2022 में यह 303 था.

दिल्ली में पटाखों पर था प्रतिबंध
दिल्ली में पटाखों पर था प्रतिबंध (ETV Bharat)

छोटी दीपावली के दिन भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक था. 30 अक्टूबर को 2023 में एएक्यूआई 307 था, जबकि पिछले वर्षों में यह संख्या क्रमशः 296, 314, 259 और 220 रही थी. यह स्पष्ट है कि दीपावली के आसपास के दिनों में प्रदूषण में वृद्धि हुई है.

प्रदूषण के कारण: पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र रावत के अनुसार, इस बढ़ते प्रदूषण के कई कारण हैं. इनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जल रही पराली, दीपावली पर की जाने वाली आतिशबाजी, हवा की गति में कमी और तापमान की गिरावट शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, दिल्ली में वाहनों की बढ़ती संख्या और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास भी इस समस्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

यह भी पढ़ें- Delhi: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब जले पटाखे, लोग बोले 'कोरोना जैसे हालात, मास्क लगाना पड़ रहा है'

हवा की गति में कमी और तापमान में गिरावट से वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण गैसों का सुधार नहीं हो पाता, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है.

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप): दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू किया हुआ है. इस प्लान का वर्तमान में दूसरा चरण लागू है. यदि प्रदूषण का स्तर और बढ़ता है, तो ग्रैप का तीसरा चरण सक्रिय किया जा सकता है, जिसमें कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जाएंगी, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- Delhi: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब जले पटाखे, लोग बोले 'कोरोना जैसे हालात, मास्क लगाना पड़ रहा है'

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.