श्रीनगर : संसद पर हमला करने के दोषी पाए गए आतंकी अफजल गुरु को आज ही के दिन फांसी दी गई थी. इस तारीख को लेकर जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.
जानकारी के मुताबिक ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने अफजल गुरु की पुण्यतिथि पर कश्मीर में बंद का आह्वान किया है. इसी के मद्देनजर इंटरनेट पर ताजा पाबंदी लगाई गई है. इस संदर्भ में अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के कुछ हिस्सों में हल्के प्रतिबंध लगाए गए हैं.
बता दें कि सरकार ने पिछले महीने ही कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल की थी.
एक अन्य घटनाक्रम में जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) की गतिविधियों का संज्ञान लिया है.
शनिवार को जारी एक बयान में जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि जेकेएलएफ कश्मीर घाटी में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को भड़काने का प्रयास कर रही है.
बयान में कहा गया, 'घाटी में इस प्रतिबंधित संगठन के सहयोगियों ने आगामी दिनों में हिंसा भड़काने वाले बयान प्रसारित किए हैं.'
पुलिस के मुताबिक एक गैरकानूनी संगठन के संदेशों और गतिविधियों के प्रचार की कोशिश की जा रही है.
बयान में कहा गया है कि गैरकानूनी प्रकृति की ऐसी गतिविधियों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है और हिंसा को बढ़ावा मिलेगा.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने पुलिस स्टेशन कोठीबाग में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्रकरण संख्या 11/2020 दर्ज किया है. बयान में कहा गया है कि मामले की जांच जारी है.