रुद्रपुर (उत्तराखंड): जी-20 की बैठकों के दौरान बैन खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के विरोध को लेकर खुफिया विभाग ने इनपुट दिये हैं, जिसके बाद उधमसिंह नगर जिले की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. बैन खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की विरोध कॉल के बाद आज एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में जी-20 बैठक रूट पर पड़ने वाले हाइवे से लगते हुए मॉल और होटलों में सत्यापन कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान होटल और मॉल के कर्मचारियों को पंजाब के वॉन्टेड अपराधियों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें भगोड़े अमृतपाल और उसके सहयोगियों की तस्वीरें भी दिखाई गई. किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा गया है.
बता दें, नैनीताल जिले के रामनगर में 28 मार्च से जी-20 की बैठकें होनी हैं. ये बैठक तीन दिन चलेंगी. जी-20 बैठकों के विरोध में बैन खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने विरोध कॉल दी है. ये कॉल खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में दी गई है. बैन खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की कॉल के बाद पुलिस एक्शन में है. एसपी सिटी के नेतृत्व में जी-20 की बैठक होने वाली जगहों, आसपास के इलाकों और रूटों पर पड़ने वाले हाइवे से लगते हुए मॉल, होटल में सत्यापन अभियान चलाया गया. पंतनगर, दिनेशपुर में एसओ और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान भी जारी है. होटल और मॉल के कर्मचारियों को पंजाब के वॉन्टेड आरोपियों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
उधमसिंह नगर जनपद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पांच आरोपियों के पोस्टर लगाए हैं. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि खुफिया विभाग द्वारा सिख फॉर जस्टिस को लेकर कुछ इनपुट मिले हैं. जी-20 को लेकर अभी बिंदुओ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही होटल मॉल के कर्मचारियों को पंजाब के वांटेड के बारे में जानकारी दी गई है. ऐतिहातन सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है.
पढे़ं- जी-20 की बैठक पर पड़ेगा भगोड़े अमृतपाल का असर!, शांति व्यवस्था को लेकर बैठक, चेकिंग अभियान जोरों पर
जनपद के नेपाल से लगे खटीमा कोतवाली और झनकईयां थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट लगाकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. हर संदिग्ध की आईडी भी चेक की जा रही है. नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के साथ लगातार गश्त की जा रही है. साथ ही सीमांत थाना क्षेत्रों में अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जिससे आम जनता भी अमृतपाल और उसके साथियों को पहचान सके. नेपाल सीमा से लगे अंतिम गांव मेला घाट में पिकेट लगाकर लगातार चेकिंग कर रहे झनकईयां थाना प्रभारी रविंद्र बिष्ट ने कहा पंजाब से भागे हुए भगोड़े अपराधी अमृतपाल और उसके साथियों के नेपाल जाने की सूचना पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.