ETV Bharat / bharat

पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए बदरीनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर पूरे विधि विधान से भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा कराई गई. वहीं, कपाट खुलते ही भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए वीआईपी गेस्ट समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे.

Badrinath temple doors open
बदरीनाथ के कपाट
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 8:24 AM IST

बदरीनाथ के कपाट खुल गए

चमोली (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की 22 अप्रैल से ही शुरुआत हो चुकी है. वहीं, आज भगवान बदरी विशाल के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. आज सुबह तीर्थ पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान बदरी विशाल के पूजा की, जिसके बाद सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. वहीं, बदरीनाथ मंदिर में पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई.

मंदिर के कपाट खुलते ही आज से बदरीनाथ यात्रा की भी शुरुआत हो गई. इस मौके पर वीआईपी के साथ-साथ बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे. इस मौके पर बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. जिससे बदरीनाथ की आभा देखते ही बन रही है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. 22 अप्रैल को मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए. जबकि 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. वहीं, आज बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा फूल फ्लेज में चालु हो गया.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra: तीन धामों में अभीतक 95,617 भक्तों ने किए दर्शन, बदरीनाथ धाम के 27 को खुलेंगे कपाट

गौरलतब है कि अभी तक चारधामों में 95 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. शुरुआती यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या को देखते ही इस बार सारे रिकॉर्ड टूटने के आसार दिख रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद 2022 में चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों ने चारों धाम के दर्शन किए थे. वहीं, इस बार चारधाम यात्रा में अभी से ही लाखों श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. जिससे उम्मीद है कि चारधाम में यात्री के आने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

बदरीनाथ के कपाट खुल गए

चमोली (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की 22 अप्रैल से ही शुरुआत हो चुकी है. वहीं, आज भगवान बदरी विशाल के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. आज सुबह तीर्थ पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान बदरी विशाल के पूजा की, जिसके बाद सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. वहीं, बदरीनाथ मंदिर में पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई.

मंदिर के कपाट खुलते ही आज से बदरीनाथ यात्रा की भी शुरुआत हो गई. इस मौके पर वीआईपी के साथ-साथ बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे. इस मौके पर बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. जिससे बदरीनाथ की आभा देखते ही बन रही है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. 22 अप्रैल को मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए. जबकि 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. वहीं, आज बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा फूल फ्लेज में चालु हो गया.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra: तीन धामों में अभीतक 95,617 भक्तों ने किए दर्शन, बदरीनाथ धाम के 27 को खुलेंगे कपाट

गौरलतब है कि अभी तक चारधामों में 95 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. शुरुआती यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या को देखते ही इस बार सारे रिकॉर्ड टूटने के आसार दिख रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद 2022 में चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों ने चारों धाम के दर्शन किए थे. वहीं, इस बार चारधाम यात्रा में अभी से ही लाखों श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. जिससे उम्मीद है कि चारधाम में यात्री के आने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

Last Updated : Apr 27, 2023, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.