ETV Bharat / bharat

Ramdev on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर बरसे रामदेव, बोले- खाते हिंदुस्तान का, गीत दूसरे देशों का गाते हैं - हरिद्वार ताजा खबर

उत्तराखंड के हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव ने बिना नाम लिए ही राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की फितरत होती है कि वो खाते हिंदुस्तान का है, पर गीत दूसरे देशों का गाते हैं. उनकी सोच पर उन्हें तरस आता है.

Baba Ramdev Targets on Congress Leader Rahul Gandhi
बाबा रामदेव
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 8:10 PM IST

राहुल गांधी पर बरसे बाबा रामदेव.

हरिद्वारः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों की फितरत होती है कि वो खाते हिंदुस्तान का है, लेकिन गीत पूरी दुनिया में दूसरे देशों के गाते हैं. राजनेताओं को तो ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए. जिनको भारत में रहकर और जनता का वोट लेकर नेता बनना है, वो ऐसा काम कैसे कर जाते हैं?

योग गुरु बाबा रामदेव ने आज होली का त्योहार दक्षिण काली मंदिर के नील धारा गंगा तट पर धूमधाम से मनाया. बाबा रामदेव ने गंगा तट पर संन्यासियों और साथियों के साथ फूलों की होली खेली. इस मौके पर फूलों के साथ गंगा जल से भी होली खेली गई. साथ ही गंगा स्नान भी किया गया. गंगा तट पर होली मनाने पहुंचे संत समाज के लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. उन्होंने राष्ट्र कल्याण और राष्ट्र की उन्नति का संकल्प भी लिया है. वहीं, इस दौरान बाबा रामदेव राहुल गांधी पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके.
ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi targets BJP: राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह साहस और कायरता के बीच की लड़ाई

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से विदेश जाकर भारत के बारे में बयानबाजी करने पर बाबा रामदेव ने पलटवार किया है. बाबा रामदेव का कहना है कि दरअसल कुछ लोगों की फितरत ही ऐसी होती है, जो खाते तो हिंदुस्तान का हैं और गीत पूरी दुनिया और देशों के गाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत और भारतीयता के साथ सनातन विरोधी के जो लोग हैं, अब वो ऐसा करके अपने ही प्रति देश के अंदर एक घृणा या नफरत का भाव पैदा करवाते हैं. मुझे तो लगता है, नेताओं को ऐसा काम कतई नहीं करना चाहिए. भारत में रहकर और भारत के ही लोगों के वोट लेकर जिनको नेता बनना है, वो ऐसा कैसे कर लेते हैं? यह सोच कर उनकी बुद्धि पर तरस आता है.

बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने ब्रिटेन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. विदेश में दिए गए राहुल गांधी के कुछ भाषणों पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं.

राहुल गांधी पर बरसे बाबा रामदेव.

हरिद्वारः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों की फितरत होती है कि वो खाते हिंदुस्तान का है, लेकिन गीत पूरी दुनिया में दूसरे देशों के गाते हैं. राजनेताओं को तो ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए. जिनको भारत में रहकर और जनता का वोट लेकर नेता बनना है, वो ऐसा काम कैसे कर जाते हैं?

योग गुरु बाबा रामदेव ने आज होली का त्योहार दक्षिण काली मंदिर के नील धारा गंगा तट पर धूमधाम से मनाया. बाबा रामदेव ने गंगा तट पर संन्यासियों और साथियों के साथ फूलों की होली खेली. इस मौके पर फूलों के साथ गंगा जल से भी होली खेली गई. साथ ही गंगा स्नान भी किया गया. गंगा तट पर होली मनाने पहुंचे संत समाज के लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. उन्होंने राष्ट्र कल्याण और राष्ट्र की उन्नति का संकल्प भी लिया है. वहीं, इस दौरान बाबा रामदेव राहुल गांधी पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके.
ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi targets BJP: राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह साहस और कायरता के बीच की लड़ाई

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से विदेश जाकर भारत के बारे में बयानबाजी करने पर बाबा रामदेव ने पलटवार किया है. बाबा रामदेव का कहना है कि दरअसल कुछ लोगों की फितरत ही ऐसी होती है, जो खाते तो हिंदुस्तान का हैं और गीत पूरी दुनिया और देशों के गाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत और भारतीयता के साथ सनातन विरोधी के जो लोग हैं, अब वो ऐसा करके अपने ही प्रति देश के अंदर एक घृणा या नफरत का भाव पैदा करवाते हैं. मुझे तो लगता है, नेताओं को ऐसा काम कतई नहीं करना चाहिए. भारत में रहकर और भारत के ही लोगों के वोट लेकर जिनको नेता बनना है, वो ऐसा कैसे कर लेते हैं? यह सोच कर उनकी बुद्धि पर तरस आता है.

बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने ब्रिटेन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. विदेश में दिए गए राहुल गांधी के कुछ भाषणों पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.