वाराणसीः ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे होगा या नहीं, इसको लेकर कई दिनों से चल रही खींचतान पर गुरुवार को विराम लग गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के ASI सर्वे कराने के आदेश के बाद अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई. इसमें कल यानी शुक्रवार से सर्वे शुरू करने पर सहमति बनी है.
एएसआई ने प्रशासनिक अधिकारियों से साधा संपर्क : वाराणसी के जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे कल से शुरू होगा. एएसआई ने प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क साधा है. मीटिंग के बाद कल से सर्वे शुरू होने पर सहमति बनी है. पुलिस कमिश्नर वाराणसी समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के साथ ही एएसआई की टीम को पूरा सहयोग देने की बात कही है. शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से सर्वे की शुरुआत हो सकती है. समय अभी निर्धारित नहीं है.
जुमे की नमाज को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षाः ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे किए जाने के आदेश के बाद वाकई में हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां वाराणसी के जिला प्रशासन पुलिस के साथ एएसआई की टीम ने बैठक करते हुए कल से सर्वे स्टार्ट करने की बात कही है तो वहीं कल होने वाली जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पूरे वाराणसी में 1600 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि हर मूवमेंट की निगरानी की जा सके.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के ASI सर्वे के फैसले से पहले वाराणसी कोर्ट और हाईकोर्ट में केस दाखिल, ये मांग उठाई गई
किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर हिमांगी ने किया स्वागतः इन सबके बीच इस आदेश के बाद किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर हिमांगी विश्वनाथ मंदिर के बाहर पहुंचीं. उन्होंने शंखनाद करते हुए हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना था कि हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर किन्नर की आवाज सुनी और हमारे आराध्य देव आदि देव महादेव आदि विशेष के मुक्ति की राह को अग्रसर करने का काम शुरू हो गया है. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद सर्वे का काम शुरू होगा और जल्द ही तथाकथित या ढांचा भी गिर जाएगा.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, सपा सांसद ने कहा, 'सर्वे का फैसला मानेंगे'