ETV Bharat / bharat

अमित शाह के दौरे के मद्देनजर श्रीनगर में दर्जनों ड्रोन की हुई तैनाती - श्रीनगर में दर्जनों ड्रोन की हुई तैनाती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे. गृहमंत्री के दौरे के मददेनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी के चलते श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन तैनात किए गए हैं.

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 10:41 PM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे. गृहमंत्री के दौरे के मददेनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं श्रीनगर में के लाल चौक इलाके के अलावा अन्य स्थानों पर दर्जनों ड्रोन्स तैनात किए गए हैं. अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कश्मीर घाटी की पहली यात्रा है.

इस संबंध में उप महानिरीक्षक (DIG) ऑपरेशन सीआरपीएफ मैथ्यू ए जॉन ने ड्रोन निगरानी अभ्यास के बाद कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने शहर के उस इलाके में ड्रोन का उपयोग करके हवाई निगरानी की, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह कदम अल्पसंख्यकों और गैर-स्थानीय कार्यकर्ताओं पर हालिया हमलों के मद्देनजर उठाया गया है. वहीं, सिटी सेंटर पर पहले से ही ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें - अमित शाह का तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा कल से

उन्होंने कहा कि इसीक्रम में लाल चौक के आसपास अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई हैं जो 24 घंटे सुरक्षा बलों की निगरानी में रहेंगी.शाह दौरे के दौरान सुरक्षा बैठकों के करने के साथ-साथ स्थानीय राजनीतिक नेताओं से मिलने की संभावना है. शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को श्रीनगर के लाल चौक इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ ने ड्रोन का परीक्षण किया.

शाह के दौरे को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हत्या में शामिल आतंकवादी संगठन के सदस्यों के खिलाफ दक्षिण कश्मीर के 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि गृह मंत्री के शनिवार तड़के श्रीनगर पहुंचने की उम्मीद है, जहां वह केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, गृह मंत्री क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे. गृहमंत्री के दौरे के मददेनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं श्रीनगर में के लाल चौक इलाके के अलावा अन्य स्थानों पर दर्जनों ड्रोन्स तैनात किए गए हैं. अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कश्मीर घाटी की पहली यात्रा है.

इस संबंध में उप महानिरीक्षक (DIG) ऑपरेशन सीआरपीएफ मैथ्यू ए जॉन ने ड्रोन निगरानी अभ्यास के बाद कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने शहर के उस इलाके में ड्रोन का उपयोग करके हवाई निगरानी की, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह कदम अल्पसंख्यकों और गैर-स्थानीय कार्यकर्ताओं पर हालिया हमलों के मद्देनजर उठाया गया है. वहीं, सिटी सेंटर पर पहले से ही ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें - अमित शाह का तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा कल से

उन्होंने कहा कि इसीक्रम में लाल चौक के आसपास अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई हैं जो 24 घंटे सुरक्षा बलों की निगरानी में रहेंगी.शाह दौरे के दौरान सुरक्षा बैठकों के करने के साथ-साथ स्थानीय राजनीतिक नेताओं से मिलने की संभावना है. शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को श्रीनगर के लाल चौक इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ ने ड्रोन का परीक्षण किया.

शाह के दौरे को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हत्या में शामिल आतंकवादी संगठन के सदस्यों के खिलाफ दक्षिण कश्मीर के 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि गृह मंत्री के शनिवार तड़के श्रीनगर पहुंचने की उम्मीद है, जहां वह केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, गृह मंत्री क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.

Last Updated : Oct 22, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.