नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच प्रतिशत या 41,177 पद खाली हैं.
सीतारमण द्वारा लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दिए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में 8,05,986 से अधिक पद स्वीकृत हैं. इनमें सर्वाधिक रिक्त पद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में हैं, जिनकी संख्या 8,544 है.
वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब और सिंध बैंक में 2016 में एक पद को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एक भी पद को समाप्त नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- CBSE question misogyny : सोनिया गांधी ने संसद में उठाई आवाज, वापस हुआ 'महिला-विरोधी' पैराग्राफ