ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति IMA POP में करेंगे शिरकत, ग्रेजुएशन सेरेमनी में 68 कैडेट्स को मिली JNU की डिग्री - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज के 68 कैडेट्स को ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेएनयू की डिग्री दी गई. एसीसी के दीक्षांत समारोह में ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम में यह डिग्री कैडेट्स को प्रदान की गई.

68 cadets of Army Cadet College Dehradun
ग्रेजुएशन सेरेमनी में 68 कैडेट्स को मिली JNU की डिग्री
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 3:53 AM IST

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में आगामी 12 दिसंबर 2021 को पासिंग आउट परेड से पहले IMA स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज से विंग ऑफिसर (Army Cadet College Wing officer) बनने वाले 68 कैडेट्स को जेएनयू ग्रेजुएशन डिग्री की उपाधि (JNU Graduation Degree to 68 Cadets) दी गई. शुक्रवार को आईएमए में एसीसी के दीक्षांत समारोह (convocation) में ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम में यह डिग्री प्रदान की गई. ग्रेजुएट हुए ये कैडेट अब एक साल आईएमए में प्रशिक्षण लेंगे.

देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (Dehradun Indian Military Academy) प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को एकेडमी स्थित खेत्रपाल सभागार में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरविंदर सिंह द्वारा एसीसी विंग के डिग्री पाने वाले कैडेट्स को सनातन की उपाधि (title of Sanatan) और सम्मान से नवाजा गया. एसीसी विंग में ग्रेजुएशन की उपाधि पाने वाले 31 कैडेट्स साइंस और 37 कैडेट्स आर्ट वर्ग से स्नातक प्राप्त हुए.

एसीसी विंग से ग्रेजुएशन उपाधि पाने वाले इन कैडेट्स को मिला आईएमए कमांडेंट से पुरस्कार.

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल
गोल्ड- मनोज बृजवासी
सिल्वर: नितेश सिंह बिष्ट
रजत :मनप्रीत सिंह
कमांडेंट बैनर: कारगिल कंपनी

कमांडेंट सिल्वर मेडल
सर्विस :मनप्रीत सिंह
साइंस: मनोज बृजवासी
ह्यूमैनिटीज: मनप्रीत सिंह

आईएमए में एसीसी विंग के ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान आईएमए कमांडेंट ने डिग्री और पुरस्कार पाने वाले कैडेट्स को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पढ़ाई जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है. इसके बाद सेना में कई चुनौतियां होंगी, जिसमें देश की आन-बान और शान की रक्षा करने जिम्मेदारी आने वाले दिनों में आपके कंधे पर होगी.

यह भी पढ़ें- ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल चक्रवात 'जवाद' को लेकर अलर्ट, NDRF ने तैनात की टीम

कमांडेंट ने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि निरंतरता के साथ आगे भी प्रदर्शन करें, ताकि भारतीय सेना का मान-सम्मान और गौरव हमेशा बना रहे. कैडेट्स को आईएमए कमांडेंट ने उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी. बता दें कि आगामी 12 दिसंबर 2021 को पासिंग आउट परेड आयोजन होना है. इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीओपी में शिरकत करेंगे.

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में आगामी 12 दिसंबर 2021 को पासिंग आउट परेड से पहले IMA स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज से विंग ऑफिसर (Army Cadet College Wing officer) बनने वाले 68 कैडेट्स को जेएनयू ग्रेजुएशन डिग्री की उपाधि (JNU Graduation Degree to 68 Cadets) दी गई. शुक्रवार को आईएमए में एसीसी के दीक्षांत समारोह (convocation) में ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम में यह डिग्री प्रदान की गई. ग्रेजुएट हुए ये कैडेट अब एक साल आईएमए में प्रशिक्षण लेंगे.

देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (Dehradun Indian Military Academy) प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को एकेडमी स्थित खेत्रपाल सभागार में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरविंदर सिंह द्वारा एसीसी विंग के डिग्री पाने वाले कैडेट्स को सनातन की उपाधि (title of Sanatan) और सम्मान से नवाजा गया. एसीसी विंग में ग्रेजुएशन की उपाधि पाने वाले 31 कैडेट्स साइंस और 37 कैडेट्स आर्ट वर्ग से स्नातक प्राप्त हुए.

एसीसी विंग से ग्रेजुएशन उपाधि पाने वाले इन कैडेट्स को मिला आईएमए कमांडेंट से पुरस्कार.

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल
गोल्ड- मनोज बृजवासी
सिल्वर: नितेश सिंह बिष्ट
रजत :मनप्रीत सिंह
कमांडेंट बैनर: कारगिल कंपनी

कमांडेंट सिल्वर मेडल
सर्विस :मनप्रीत सिंह
साइंस: मनोज बृजवासी
ह्यूमैनिटीज: मनप्रीत सिंह

आईएमए में एसीसी विंग के ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान आईएमए कमांडेंट ने डिग्री और पुरस्कार पाने वाले कैडेट्स को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पढ़ाई जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है. इसके बाद सेना में कई चुनौतियां होंगी, जिसमें देश की आन-बान और शान की रक्षा करने जिम्मेदारी आने वाले दिनों में आपके कंधे पर होगी.

यह भी पढ़ें- ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल चक्रवात 'जवाद' को लेकर अलर्ट, NDRF ने तैनात की टीम

कमांडेंट ने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि निरंतरता के साथ आगे भी प्रदर्शन करें, ताकि भारतीय सेना का मान-सम्मान और गौरव हमेशा बना रहे. कैडेट्स को आईएमए कमांडेंट ने उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी. बता दें कि आगामी 12 दिसंबर 2021 को पासिंग आउट परेड आयोजन होना है. इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीओपी में शिरकत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.