UP Assembly Election 2022 : प्रत्याशियों की जीत के लिए अखिलेश यादव ने किया रोड शो - गोरखपुर में अखिलेश यादव का रोड शो
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बचे दो चरणों के लिए सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए गोरखपुर में रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा और रोड शो करके माहौल बनाने का प्रयास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो यहीं के हैं. पांच साल में किसे नौकरी दी. अखिलेश यादव ने नोटबंदी का भी जिक्र किया और कहा कि इससे कुछ व्यापारियों को तो फायदा हुआ, लेकिन छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए. अब समय आ गया है जब वोट देने से पहले यह सबकुछ याद करना जरूरी हो गया. इन लोगों ने हवाई जहाज, हवाई अड्डे, रेल गाड़ियां सबकुछ बेच दिया हैं. इसलिए बेच दिया, क्योंकि पुरानी कहावत है...न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी. सब बिक जाएगा तो रोजगार देना ही नहीं पड़ेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST