शिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, VIDEO वायरल - Viral video of student beating
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव में एक शिक्षिका की क्रूरता सामने आई है. असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षा मित्र सुशील कुमारी ने होमवर्क पूरा न करने पर मासूम 5 वर्षीय छात्रा की जमकर पिटाई कर दी. शिक्षिका ने तीस सेकेंड में बच्ची को दस थप्पड़ मारे. शिक्षिका की इस करतूत का वीडियो बना लिया. वहीं, छुट्टी के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले. परिजन स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका ने दबाव बनाकर उनसे सुलहनामा लिखवा लिया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात लिख दी. वहीं, छात्रा की पिटाई का किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के अनुसार यह घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए शिक्षा मित्र सुशील कुमारी सहित प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. CDO आईएस दिव्यांशु पटेल बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह क्रूरता का मामला सामने आया है. प्रभावी कार्रवाई के लिए BSA को निर्देशित किया गया है.