आगरा: महिला का हाईवोल्टेज ड्रॉमा, पुलिस चौकी में किया दारोगा पर हमला - आगरा में पुलिस चौकी पर हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: थाना शाहगंज स्थित खेरिया मोड़ चौराहे पर रविवार रात एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी ने जमकर हंगामा किया. देर रात ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने एक ऑटो को रोका. इसी बात पर ऑटो सवार महिला की ट्रैफिक पुलिस से कहासुनी हो गई. इसी दौरान चौराहे पर जाम लग गया. महिला ने ट्रैफिक पुलिस पर वसूली का आरोप लगाना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देखकर चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे. महिला को चौकी पर लाया गया. चौकी पर महिला अपना आपा खो बैठी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान महिला ने दारोगा से अभद्रता करनी शुरू कर दी. कोई नुकीली धातु दारोगा मुकेश गुप्ता के हाथ में लग गई. हाईवोल्टेज ड्रॉमे के बाद पुलिस ने मुबीना को हिरासत में ले लिया. लोहामंडी सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है. महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला एक एयरफोर्स कर्मचारी की पत्नी थी. वह सब्जी खरीदने ऑटो से बाजार गई थी.