जलभराव से ताजनगरी का हाल हुआ बेहाल, जलभराव से सड़कें हुईं लबालब - जलभराव से सड़कें हुईं लबालब
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: ताजनगरी में रविवार सुबह तड़के से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. एक तरफ इस बारिश से जहां लोगों को उमस वाली गर्मी राहत मिली तो दूसरी ओर बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. जी हां आगरा में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों में नगर निगम को लेकर रोष भी फैला हुआ है.