फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार युवकों ने तोड़े कार के शीशे, देखें VIDEO - कमल सिंह कॉलानी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16017854-thumbnail-3x2-imgsss---copy.jpg)
झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाईल में बाईक से उतरकर लग्जरी कार पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए. इससे कार में लगे कांच छति ग्रस्त हो गए. बाइक सवार बदमाशों की ये हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदमाशों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रेम नगर थाने की पुलिस हरकत में आई और बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कमल सिंह कॉलानी खाती बाबा निवासी सुमित कुमार श्रीवास्तव पुत्र राजीव श्रीवास्तव ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग तीन बजे गगनदीप उर्फ गग्गी और उसके दो साथी आये और पत्थरों से उसकी कार के शीशे तोड़ दिए. आरोप है कि वह लोग उसे फोन पर तरह-तरह की धमकियां भी दे रहे हैं.