प्लाट के दाखिल खारिज के नाम पर पेशकार का घूस लेते वीडियो वायरल - उन्नाव ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव में प्लाट के दाखिल खारिज कराने के एवज में चकबंदी अधिकारी के पेशकार वादी ने 16 हजार रूपये ले लिए. रुपये लेने के बाद भी प्लाट का दाखिल खारिज नहीं किया गया. इस संबंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है और कहा है कि उसने मनोज कुमार को रुपए देखते वक्त चुपके से वीडियो बना लिया था. पीड़ित ने शिकायती पत्र के साथ रुपये देने का वीडियो भी संलग्न किया है. उसने चकबंदी अधिकारी के पेशकार मनोज कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.