सब्जी मंडी के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन तो बैरंग लौटा प्रशासन का बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़: जनपद के नगर कोतवाली के सब्जी मंडी में बुधवार को अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाने जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी, जिसकी भनक लगते ही मंडी के व्यापराियों में रोष फैल गया और उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया. साथ ही अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से रोक दिया, जिसके बाद प्रशासन का बुलडोजर तीसरी बार बैरंग लौट आया. वहीं, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह का कहना है कि सब्जी मंडी में नगरपालिका की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रहा रखा है, जिसे मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही थी.