विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाना हमने शुरू किया: पूर्व सपा मंत्री ओमप्रकाश सिंह - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई हैं. ईटीवी भारत लगातार विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बात कर रहा है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से बात की गई. ओम प्रकाश सिंह ने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश सरकार को झूठ बोलने वाली सरकार बताया. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हम जनता के बीच में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. आने वाले दिनों में पूरे पूर्वांचल के साथ ही उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता परेशान है, तहसील और थाने ऐसे बिक है जैसे राजा महाराजा का समय हो.
Last Updated : Dec 5, 2021, 12:04 PM IST