लखनऊ उत्तरी विधानसभा: वोट मांगने सब आते हैं, समस्या देखने कोई नहीं आता - यूपी विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी की सड़कों की खराब हालत और गड्ढों को देखते हुए योगी सरकार ने 15 सितंबर से गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान चलाने का निर्देश दिया था. सरकार द्वारा यह अभियान 2 महीने तक चलाया जाना था, जिसमें गड्ढों को भरने का काम होना था. लेकिन 15 सितंबर को करीब 1 महीना होने वाला है लेकिन, सड़कों पर गड्ढे भरने का काम दिखाई नहीं दे रहा है. लखनऊ की उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को गड्ढों से राहत नहीं मिली है. यहां की जनता कहना है कि कई बार इन समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद विधायक से शिकायत की जा चुकी है लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.