बिना गठबंधन के भी लोक जनशक्ति पार्टी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : मणिशंकर पांडेय
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां सक्रिय नजर आ रही हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने वाराणसी में लोक जनशक्ति पार्टी (चिराग गुट) के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य बनाए गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में 200 सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगी. 70 जिलों की यूनिट भी गठित कर ली गई है. मणिशंकर पांडेय ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि कई छोटी पार्टियों से बात चल रही है. इसका आखिरी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे, फिलहाल वह अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. गठबंधन नहीं भी होगा तो 200 सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगी.