विश्वनाथ धाम के लिए हटाई गई थीं इनकी दुकानें, 3 साल में भूखों मरने की नौबत आ गई - चुनावी चौपाल 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14262490-thumbnail-3x2-hghb.jpg)
यूपी चुनाव 2022 के लिए बस अब कुछ ही दिन बचे हैं. कोविड गाइडलाइंन को लेकर भले ही रैलियां या जनसभाएं नही हो रही हों, लेकिन मतदाताओं ने विचार कर लिया है कि इसबार किसको सत्ता के शिखर तक पहुंचाना है और किसका टिकट काटकर बैरंग वापस भेज देना है. ईटीवी भारत उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं का हाल आप तक पहुंचा रहा है. इसी कड़ी में आज हम पहुंचे वाराणसी के उन लोगों के बीच जिनकी दुकानें या कहिए रोजी-रोटी विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान छीन ली गई. ऐसे एक या दो नहीं बल्कि 400 से ज्यादा दुकानदार विश्वनाथ धाम निर्माण के बाद आज अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस चुनावी माहौल में हमने इनके मिजाज को भी भांपने का प्रयास किया.