महाराष्ट्र की राजनीति पर ट्विटर छाप हंसगुल्ले - devendra fadanvis
🎬 Watch Now: Feature Video
22-23 नवंबर की दरम्यानी रात में मातोश्री में उद्धव ठाकरे सीएम की कुर्सी का सपना देख रहे थे. ठीक उसी समय महाराष्ट्र के राजभवन में एक आवाज गूंजी 'मैं देवेंद्र गंगाधरराव फड़नवीस महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता हूं कि......' इसके साथ ही सारे क्रियेटिव लोगों की क्रिएटिविटी ट्विटर पर उमड़ पड़ी. इसमें आम से खास तक हर किसी ने बहती गंगा में हाथ धो लिए.