रेलवे ट्रैक के पास घात लगाकर बैठा बाघ, फिर जो हुआ...
🎬 Watch Now: Feature Video
बहराइच: जनपद के कतर्निया घाट रेंज के मझरा बीट में बुधवार को एक बाघ के आने से हड़कंप मच गया. बाघ कतर्निया घाट रेंज के रेलवे ट्रैक के पास आकर बैठ गया. वहीं, कुछ लोगों ने वाहन के अंदर से बाघ का वीडियो बनाया. बता दें कि मझरा बीट में बीते एक हफ्ते से एक बाघ लोगों को अपना शिकार बना रहा है. वहीं, बुधवार को दूसरा बाघ रेलवे ट्रैक दिखा तो आसपास के लोग डर गए. बाघ पहले रेलवे ट्रैक पर बैठा और उसके बाद टहलते हुए जंगल में चला गया. जंगल से लगातार बाघों का बाहर आना ग्रामीणों के लिए खतरा साबित हो सकता है. इसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष (human wildlife conflict) की स्थिति भी बन जाती है. डिविशनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) आकाशदीप बधावन ने इस घटना की जानकारी दी. साथ ही लोगों को वहां जाने पर सर्तक भी किया.
Last Updated : May 28, 2022, 10:42 AM IST