नर्स की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों का हंगामा - गर्भवती महिला की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: जनपद के राठ नगर में नर्स की लापरवाही से एक तीन माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई. स्टाफ नर्स कमलेश सचान ने अवैध तरीके से निजी आवास पर रीना का गर्भपात किया. गर्भपात के समय पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी. तभी पीड़िता का पति ओम नारायण उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहा था. लेकिन, रीना ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. महिला की मौत की वजह गर्भ की सफाई के समय ज्यादा ब्लीडिंग होना बताई जा रही है. वहीं, महिला का पति जिले के सरीला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी विभाग में तैनात है. ओम नारायण घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव का निवासी है. इस घटना में स्टॉप नर्स पर बिना संसाधनों के निजी आवास पर गर्भपात करने का आरोप है. साथ ही मृतक की मां ने दामाद पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाने में कोई सूचना प्राप्त नही हुई है. मीडिया के जरिए जानकारी मिलने के बाद पठानपुरा स्थित आवास पर पुलिस फोर्स भेजा गया है.