पैसे के लेनदेन को लेकर चाय विक्रेता पर हमलावर हुआ दबंग, देखें वीडियो - Varanasi Culture Complex
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: धर्म नगरी काशी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह से आक्रोशित युवक हाथों में धारदार हथियार लेकर एक व्यक्ति की तरफ दौड़ रहा है. बताया जा रहा है ये वीडियो जनपद के संस्कृति संकुल के ठीक पीछे हुकुलगंज रोड के पास की है. यहां एक चाय की दुकान पर पैसे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ने चाय विक्रेता के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं, इस संबंध में लालपुर- पाण्डेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में चाय विक्रेता प्रकाश यादव कोई चोट नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में लगी है. युवक सलमान को जल्द पकड़ लिया जाएगा.