लेखपाल को रिश्वत लेना पड़ा भारी, SDM ने किया निलंबित - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद : जनपद में आए दिन रिश्वतखोरी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियो की जांच कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है. कुछ ऐसा ही फर्रुखाबाद में हुआ. यहां रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल होने पर लेखपाल आदर्श कुमार को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कायमगंज तहसील के शाहपुर गंगपुर क्षेत्र के लेखपाल आदर्श कुमार अपने सहयोगी राशिद खान के पट्टे की भूमि पर पैमाइश के नाम अवैध वसूली करने की बात सामने आई थी. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी कायमगंज गौरव शुक्ला ने लेखपाल आदर्श कुमार को निलंबित कर दिया.