ऐसा क्या हुआ की सड़कों पर बेल्ट लेकर उतरे विद्यार्थी, देखें वीडियो - students Fight in DAV College
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: जनपद के डीएवी कॉलेज के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच सड़क पर विद्यार्थियों के बीच मारपीट होने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से विद्यार्थी दो गुटों में बंट गए हैं. हाथों में बेल्ट लिए एक दूसरे पर बरसा रहे हैं. वहीं, डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल शैलेंद्र मोहन सक्सेना ने बताया कि उनके कॉलेज में कई स्कूलों का सेंटर पड़ा है जबकि मंगलवार को हाईस्कूल का आखिरी पेपर था. पेपर खत्म होते ही यह छात्र स्कूल से बाहर निकले और एक दूसरे से मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.