विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भगवान को गर्मी से बचाने के लिए की गई विशेष व्यस्था - mathura latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार से फूल बंगला महोत्सव का शुभारंभ हो गया. अब ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज 108 दिन तक इसी प्रकार फूल बंगले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे. ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होते ही जहां आम जनमानस मौसम के इस प्रकोप से बचने के लिए एसी, कूलर, पंखे एवं शीतल पेय पदार्थों का प्रयोग करने लग जाता है, वहीं भक्तजनों द्वारा अपने आराध्य को मौसम के प्रभाव से राहत प्रदान करने के लिए ऋतुओं के अनुसार मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. इसी शृंखला में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी से श्रावण कृष्ण पक्ष की हरियाली अमावस्या तक फूल बंगला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें भक्तजनों द्वारा अपने आराध्य के लिए सामर्थ्य के अनुसार देसी-विदेशी फूलों का भव्य बंगला सजवाया जाता है. इस वर्ष 12 अप्रैल से 28 जुलाई तक आयोजित महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को मंदिर में भक्तों द्वारा फूल बंगला सजवाया गया. यहां रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित बंगले के मध्य विराजमान ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए आतुर श्रद्धालुओं की भारी मंदिर परिसर में उमड़ने लगी. भक्तजन आकर्षक सजावट व अपने आराध्य की मनोहारी छटा को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और जयकारे लगाते हुए आनंद लेने लगे.