वृंदावन में गायक कैलाश अनुज ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें VIDEO - Abhirbhav Mahotsav of Swami Shri Haridas
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित राधा प्रसाद धाम(Radha Prasad Dham) में स्वामी श्री हरिदास जी का 542वां आविर्भाव महोत्सव चल रहा है. महोत्सव में मंगलवार को गायक कैलाश अनुज( Singer Kailash Anuj) के द्वारा स्वामी श्री हरिदास जी(Swami Shri Haridas Ji) के समक्ष भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी राधा प्रसाद देव महाराज ने की. वहीं, प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश अनुज के द्वारा स्वामी श्री हरिदास जी के आविर्भाव महोत्सव में बड़े ही भावपूर्ण भजनों का गायन किया. हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री राधा प्रसाद देव जी महाराज व आश्रम के महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कैलाश अनुज और उनकी पत्नी पियूषाजी को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गायक कैलाश अनुज ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि यहां ठाकुर जी के चरणों में गाने का अवसर मिला.