जनसुनवाई में कैबिनेट मंत्री के तीखे तेवर, समस्याओं का किया निस्तारण - कैबिनेट मंत्री कार्यालय पहुंचे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15234883-thumbnail-3x2-images.jpg)
मैनपुरी: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को जनपद में जन सुनवाई के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने कई शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण भी कराया. यूपी सरकार की ओर से सभी विधायकों और मंत्रियों को जन सुनवाई के कड़े निर्देश दिए गए थे. निर्देशों का अनुपालन करते हुए कैबिनेट मंत्री कार्यालय पहुंचे और पूरे लाव लश्कर के साथ लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के कड़े निर्देश दिए. सबसे ज्यादा शिकायतें फोन के माध्यम से आई थीं. ज्यादातर शिकायतें राजस्व विवाद से जुड़ी हुई थीं. वहीं, मंत्री जयवीर सिंह ने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बाबाजी का बुल्डोजर उन्हें सबक जरूर सिखाएगा. बदमाशों ने जिन जमीनों पर कब्जा कर रखा है. उन्हें ध्वस्त किया जाएगा.