प्रयागराज: पत्थरबाजी वाले इलाकों में सुरक्षा बल तैनात, अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों पर चलेगा बुलडोजर - stone pelting in prayagraj
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: अटाला इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर शनिवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे इलाके में पुलिस-पीएसी के साथ ही आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है. शुक्रवार को जिन गलियों के बाहर से पत्थरबाजी की जा रही थी, उनके बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं. इसके साथ ही इलाके में अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों पर बुलडोजर चलाने की भी तैयारी है. फिलहाल, इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है और अटाला इलाके की सारी दुकानें बंद हैं.