लखनऊ में सेनीटाइजेशन अभियान तेज, सरकारी अस्पतालों में 50 फीसदी स्टाफ कोरोना संक्रमित - सरकारी अस्पतालों में स्टाफ कोरोना संक्रमित
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14261274-thumbnail-3x2-hhbv.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लखनऊ नगर निगम ने शहर में सेनिटाइजेशन अभियान को तेज कर दिया है. निगम की तरफ से चलाए जा रहे विशेष अभियान में शहर के प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है. अपर नगर आयुक्त अभय पांडे ने बताया कि रविवार को शहर की 200 से ज्यादा बड़े बाजारों की 20,000 से ज्यादा दुकानों को से सेनेटाइज किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर राजधानी के सरकारी अस्पतालों में इस समय 50 फीसदी से अधिक स्टाफ कर्मचारी और डॉक्टर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया, बलरामपुर, सिविल अस्पताल समेत महिला अस्पतालों और कई निजी अस्पतालों के स्टाफ संक्रमित हैं.