ट्रेन की चपेट में आने वाली थी महिला, देवदूत बन RPF सिपाही ने यूं बचाई जान - RPF constable saves woman life
🎬 Watch Now: Feature Video
ललितपुर: जनपद रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जहां आरपीएफ का सिपाही एक महिला यात्री के लिए देवदूत साबित हुआ है. जी हां आप वीडियो में साफ देख सकते है कि एक महिला पटरियों को क्रॉस कर प्लेटफॉर्म पर आने का प्रयास कर रही थी. सिपाही को जब पता चला कि ट्रेन आ रही है तो सिपाही ने महिला को पिछने हटने का इशारा भी किया. लेकिन महिला जब तक कुछ समझती तब तक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिसके बाद सिपाही दौड़ा और महिला का हाथ पकड़कर उसकी जान बचाई, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.