Hunar Haat Agra 2022: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दर्शकों को यूं गुदगुदाया, देखें वीडियो - राजू श्रीवास्तव लेटेस्ट कॉमेडी
🎬 Watch Now: Feature Video
ताजनगरी के शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट (hunar haat agra 2022) में शनिवार (28 मई) की रात गीत संगीत के साथ हंसी-ठिठोली की महफिल सजी. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (raju srivastav comedy show) ने अपने अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाया. राजू श्रीवास्तव को देखकर मुक्ताकाशी मंच के सामने मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं था. राजू श्रीवास्तव ने मंच और माइक संभालते ही अपने चिर परिचित अंदाज में बॉलीवुड फिल्मों के तमाम गीतों पर चुटकी ली. इसके साथ ही उन्होंने जेल में आसाराम बापू पर भी तंज कसा. उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना के दौरान की कॉलर ट्यून पर भी खूब चुटकी ली, जिससे दर्शक लोटपोट हो गए.