पुलिसकर्मी पर लगा बांके बिहारी मंदिर में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप - पुलिस कर्मी पर कठोर कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16165353-thumbnail-3x2-images.jpg)
मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में एक पुलिस कर्मी द्वारा एक महिला से छेड़खानी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए पुलिस कर्मी को देखा जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह (SP City Martand Prakash Singh) ने जांच के आदेश दे दिए. उन्होंने कहा कि वृंदावन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह वीडियो बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक महिला श्रद्धालु से एक पुलिसकर्मी की ओर से छेड़छाड़ की गई है. मामले की जांच की जा रही है और पुलिसकर्मी की पहचान कराई जा रही है. जांच के बाद आरोपी पाए जाने पर पुलिस कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है