यमुना नदी में कूदे ग्रामीण को पुलिस के जवान बचाया, देखें VIDEO - Yamuna river in firozabad
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद फरिहा थाने में तैनात आरक्षी अनुज कुमार (constable anuj kumar) ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक ग्रामीण को बचाया. सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, कि लाइनपार थाना क्षेत्र के मोहल्ला राम नगर छारबाग निवासी अमर सिंह का अपने ही भाई प्रेम सिंह के साथ किसी बात को पारवारिक विवाद हो गया था. मामला इस कदर बढ़ा कि अमर सिंह तैश में आ गया और उसने बसई मोहम्मपुर इलाके में यमुना नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद आरक्षी अनुज कुमार ने लगभग 500 मीटर नदी में तैरकर अमर सिंह को सकुशल बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.