राजभवन के ऊपर उड़ा रहे थे ड्रोन, पुलिस ने दबोचा - Drone over Raj Bhavan
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राज भवन के ऊपर ड्रोन उड़ाते हुए युवकों को देखा जा सकता है. फिलहाल राज भवन की सुरक्षा में तैनात गार्डों ने कार्रवाई करते हुए ड्रोन को उड़ाने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. अब तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ड्रोन को उड़ाने वाले दोनों व्यक्ति पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी हैं और वह विभाग के कार्य का सर्वे करने के लिए ड्रोन उड़ा रहे थे. हालांकि, जिस क्षेत्र में ड्रोन को उड़ाया जा रहा था वह प्रतिबंधित है. राज भवन की सुरक्षा को देखते हुए इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना राज भवन की सुरक्षा में चूक माना जाता है.